
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही/शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 07/09/2023 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा बीती रात्रि को ग्राम उल्जापुर में अपनी पत्नी को अभियुक्त द्वारा कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर देने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 345/23 धारा 302 भादवि में आरोपी पति मनोहर पुत्र डिगपाल निवासी ग्राम उल्जापुर थाना कोतवाली देहात सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। अभि0 मनोहर उपरोक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल कुल्हाड़ी व 01 अदद चाकू बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी को आपसी घरेलू विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या की घटना कारित करना स्वीकार किया गया है। अभियुक्त मनोहर उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर एवम् प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी पुलिस टीम थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार
उप निo शंशाक पाण्डेय काo विनीत कुमार