
कसेरवा गांव के मुसहर एक बूंद पानी पीने के लिए तरस रहे हैं,जौनपुर जिले में मुशहरों की बदतर स्थित, जज सिंह अन्ना पहुंचे मुसहर बस्ती
जौनपुर/ब्यूरो चीफ/ अरुण कुमार दुबे
मछली शहर ब्लॉक की कसेरवा गांव में जज सिंह अन्ना और चिकित्सा विभाग का कसेरवा मुसहर बस्ती में दौरा हुआ। कसेरवा पीएचसी के पीछे सघन आबादी वाले 20 घरों में एक बूंद भी पानी पीने के लिए नहीं है एक हैंड पाइप पुराना लगा हुआ है हैंन्ड पाइप घंटे चलने पर किसी तरह एक बाल्टी पानी निकलता है यह मुसहर अपनी आबादी से 700 मीटर दूर पीएचसी से या गांव से पानी लाते हैं इनकी जर्जर स्थित किसी भी समय भयानक दुर्घटना का कारण हो सकती है सभी मुसहरों के 20आवास फटे हुए हैं छत से पानी झमाझम घर में गिरता है आवास में दरवाजे खिड़की नहीं है थर्ड क्वालिटी के ईट से आवास बना हुआ है आधार कार्ड मुसहरों के पास नहीं है राशन कार्ड अल्प मात्रा में है मनरेगा में बहुत कम नाम इन मुसहरों के लिखे गए हैं इस तरह महिला मुसहिन तो बहुत बदतर जिंदगी जी रही है जज सिंह अन्ना ने उप जिलाधिकारी मछली शहर से बात करने पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि हम एक हैंड पाइप दे देंगे लेकिन अब यह समय बताया कि मिलेगा या नहीं इस तरह पूरे जनपद जौनपुर में मुशहरों की बदतर स्थित है मुशायर बस्ती में कोई सांसद, विधायक, एमएलसी, हैंन्डपाइप शौरलाइट नहीं देते हैं पैसे के अभाव में यह जिला कार्यालय या उप जिलाधिकारी कार्यालय में नहीं दौड़ पाते हैं मुसहर बस्ती में आकस्मिक दुर्घटना होने पर ही जिला प्रशासन जगाता है अन्यथा उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी जौनपुर, सभी उप जिलाधिकारी ,बिडियों से अपील है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए मुसहर जातियों की भलाई के लिए स्पेशल बैच मुसहर बस्तियों में दौड़ाई जाए और समस्याएं दूर किया जाए ।