निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी का आगमन कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
जौनपुर/ब्यूरो चीफ /अरुण कुमार दुबे
स्थानीय मुख्यालय के हिंदी भवन मे निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी व चौरी चौरा विधायक इं सरवन निषाद का आगमन हुआ था जहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया वही प्रदेश सचिव रामचरित्र निषाद के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।वहीं मुख्य अतिथि श्री निषाद ने लोकसभा 2024 चुनाव के मद्देनजर देखते हुए जिले के 21 ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष को नियुक्त किया। साथ ही अभी से लोकसभा की तैयारी में जुट जाने को कहा। और बताया कि हमारी पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। जनपद के आगमन पर बदलापुर नौपेड़वा अलीगंज सद्भावना पुल आदि जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूलमाला स्वागत किया इस मौके पर प्रदेश सचिव राम चन्द्र निषाद राम राज निषाद अमरनाथ निषाद चंद्रेश निषाद जवाहरलाल गौतम राजकरन लालता प्रसाद प्रेम नारायण उषा देवी जयप्रकाश आशीष निषाद अरविंद निषाद अजय निषाद गीता देवी विद्या देवी आदि मौजूद रहे।