शिक्षक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के 16 एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षकों को किया सम्मानित समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका-जिलाधिकारी

शिक्षक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के 16 एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षकों को किया सम्मानित
समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका-जिलाधिकारी

सीतापुर/ शिक्षक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर सभागार कक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कर बेसिक शिक्षा विभाग के 16 एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग से कु0 नीलम, योगेन्द्र पाण्डेय, अभिषेक कुमार, नितीश कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द गौतम, राकेश मिश्रा, बाल गोविंद द्विवेदी, अरुण मिश्रा, कुलदीप शर्मा, रामेन्द्र कुमार वर्मा, शशि कुशवाह, स्वाति चौहान, पूनम, नम्रता मौर्या, रीना सिंह एवं महेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग से सम्मानित होने वालों में नरेन्द्र सिंह, छत्रपाल यादव, मिलन देवी, ज्ञानवती दीक्षित, ऋषि कुमार मिश्र, गीता शुक्ला, पूनम वार्षेन्य, के०के० शुक्ला, डा0 वेद प्रकाश त्रिपाठी, राजेश कुमार शुक्ला, अरूण कुमार वर्मा, अनन्त रत्नम बाजपेयी, शशि सिंह, अल्पना त्रिपाठी एवं रमेश बाजपेयी शामिल रहे।
इस अवसर पर सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि बच्चे पूरी निष्ठा के साथ यदि शिक्षक के द्वारा दी गयी शिक्षा का सदुपयोग करें तो जीवन में सदैव आगे बढ़ते हैं। उन्होंने उदाहरण देकर समझाया कि किस प्रकार शिक्षक पूरी प्रतिबद्धता के साथ छात्रों को त्रुटिरहित ज्ञान देते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को प्रेरित करते हुये कहा कि शिक्षा के विकास में अपना पूर्ण योगदान दें तथा सम्मानित किये गये शिक्षकों से प्रेरणा भी लें।
कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि ने भी सम्बोधित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 05 सितम्बर जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ० सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयन्ती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले प्रधानाचार्य/शिक्षकों को देश व प्रदेश स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रीय एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसके क्रम में जनपद स्तर पर प्रधानाचार्य/शिक्षकों जो माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य रहे राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है। जिस हेतु जनपद स्तर पर गठित समिति के माध्यम से 15 प्रधानाचार्य/शिक्षकों को चयनित किया गया है चयनित प्रधानाचार्य/शिक्षक को जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के करकमलों से सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें