
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सी एच सी अधीक्षक कसमण्डा डॉ अरविंद बाजपेई ने बताया की क्षेत्र से आऐ दिन मिल रही झोलाछाप डाक्टरो की शिकायत को लेकर आज क्षेत्र मे विजिट की गयी विजिट के दौरान कमलापुर कस्बे के नहर चौराहे के निकट बी एच एम एस होमोपैथिक डिग्री होल्डर डाक्टर सुधीर कुमार द्वारा एलोपैथिक दवावो के साथ इन्फेक्शन का इस्तेमाल करते पाया गया जिसपर सी एच सी अधीक्षक ने उन्हे 24 घन्टो के अन्दर एलोपैथिक दवाऐ व इन्फेक्शन का स्तेमाल न करने की हिदायत दी तथा अन्यथा की स्थित मे क्लीनिक को सीज करने की कार्यवाई करने की बात कही विजिट के दौरान क्लीनिक मे लगभग 2 दर्जन से अधिक मरीज मौजूद मिले