नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सिधौली तहसील के ग्राम पंचायत बसईडीह मजरा ठिठूरा का मामला सुर्खियों मे आने पर जिम्मेदार कर्मचारी अपनी कार्यवाही करने की बात कह रहे है वहीं मासूम दीपक के तरफ स्थानीय प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है जिस मासूम के पास खाने के लिए खेत की जरूरत होती है वैसे रहने के लिए घर की जरूरत होती है और अब मासूम दीपक के पास कोई भी ठिकाना नहीं रहा जिससे वह अब दर-दर की ठोकरे खाने की स्थित में है सरकार ने प्रधान मंत्री आवास रामनरेश पुत्र स्वर्गीय चन्द्रिका को 8/2/2023 को प्रथम किस्त खाते मे भेजी गई जिससे आवास का कार्य प्रारंभ हुआ दुसरी किस्त भी रामनरेश के खाते में आ गई
आवास की तीसरी किस्त आती कि तब तक रामनरेश ने अपना सरकारी आवास गांव की हीरावती पत्नी स्वर्गीय हरिशंकर के हांथ 20 हजार में बिक्री कर दिया था आवास बिकने की जानकारी जब दीपक व संरक्षिका सुमित्रा पत्नी छोटेलाल को हुई तो नाबालिग दीपक के साथ उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा से मामले की लिखित शिकायत की थी जिसपर उपजिलाधिकारी सिधौली ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल बीडीओ कसमण्डा से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी बीडीओ कसमण्डा ने नोटिस जारी करने की कार्रवाई की थी नाबालिग दीपक ने जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह को आई जी आर एस के माध्यम से मामले से अवगत कराकर न्याय की गुहार लगाई थी मामले मे गंम्भीर कारवाई न होते देख उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है जिन हाथों मे कलम की जरुरत थी उसके पास खाने तक का कोई प्रबंध नही रहने का आशियाना भी खतरे मे पड़ा अब देखना होगा नाबालिग को क्या रहने के लिए कोई ठिकाना मिलता है या फुटपाथ पर रहने को मजबूर होगा