
बीजेपी मण्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
हरगांव विधानसभा के मंडल शाहपुर में भारतीय जनता पार्टी के मंडल शाहपुर के ग्राम मुगलपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष संतोष मौर्या ने की । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील मिश्रा जिला मंत्री रहे। इस बैठक के दौरान मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी की महत्वता बताने के लिए देश की माटी से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल सत्ता के में रहने के लिए कार्य नहीं करती यह निरंतर देश की ऊंचाइयों पर ले जाने और देश की सुरक्षा को लेकर कार्य करती है । मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम 8 सितंबर से लेकर के 13 सितंबर तक गांव गांव चलेगा । इस बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील मिश्रा जी ने कहा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव-गांव भ्रमण कर वीरों की धरती की मिट्टी की महत्ता के बारे में बताते हुए उनसे कलश में मिट्टी संग्रहित करके इकट्ठा करनी है ऐसा बताया। इस अवसर में पर मंडल महामंत्री मनोज वर्मा ने पत्रक पढ़कर के मौजूद पदाधिकारियो को सुनाया गया। अंत में मंडल अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष गीता रस्तोगी, मंडल उपाध्यक्ष इंद्रेश वर्मा ,छन्नू लाल मौर्य, कुलदीप भार्गव, मृदुल कुमार पांडे,राजेश कुमार मौर्य, रामासरे गौतम, सत्यम अवस्थी, मनोज चौहान आदि उपस्थित रहे।