
अयोध्या में चार दिवसीय ज्ञानज्योति विद्वत् प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन
नैमिष टुडे
महमूदाबाद अवध प्रान्त के अयोध्या में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव आदि पाँच भगवंतों की जन्मभूमि-अयोध्या के बड़ी मूर्ति दिगम्बर जैन मंदिर में कल ४ सितंबर से ८ सितंबर तक विशाल “ज्ञानज्योति विद्वत् प्रशिक्षण शिविर” का भव्य आयोजन होने जा रहा है उक्त शिविर सर्वोच्च जैन साध्वी पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के सानिध्य में सम्पन्न होगा। शिविर में देश के विभिन्न स्थानों से चुनिंदा लगभग १५० लोग भाग ले रहे हैं। सभी के आवास, भोजन आदि व्यवस्थाओं का प्रबंध श्री दिगम्बर जैन अयोध्या तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा किया जा रहा है। यह शिविर “तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत् महासंघ” द्वारा आयोजित किया गया है। यह संस्था देश के जैन विद्वानों की एक प्राचीन संस्था है, जिसके अन्तर्गत सैकड़ों विद्वत्जन जुड़कर जैन धर्म के प्रचार-प्रसार में संलग्न रहते हैं। इस संस्था के अन्तर्गत अनेक विद्वान विभिन्न विषयों पर शोध के माध्यम से जैन धर्म के प्राचीनतम ग्रंथों में छिपे रहस्यों को भी उजागर करके विश्व के समक्ष राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आदि संगोष्ठियों में प्रस्तुत करते हैं कमेटी के मंत्री डॉ. जीवन प्रकाश जैन ने बताया कि ऐसे विद्वत्जनों का आगमन प्रारंभ हो रहे प्रशिक्षण शिविर में हो रहा है। शिविर में सभी को सर्वोच्च जैन साध्वी श्री ज्ञानमती माताजी एवं प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चन्दनामती माताजी द्वारा इन विद्वानों को मूल आगम ग्रंथों में कही ऐसी अनेक बातों का प्रशिक्षण दिया जायेगा जो आज वर्तमान में आम समाज और विद्वानों के संज्ञान में नहीं हैं या फिर जिनके विषय में समाज या विद्वानों में मत-मतांतर या कतिपय भ्रांतियाँ उपस्थित हैं इस शिविर का शुभारंभ अयोध्या जैन तीर्थ के पीठाधीश स्वस्तिश्री रवींद्रकीर्ति स्वामीजी एवं विद्वत् महासंघ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम जैन-इन्दौर व महामन्त्री प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार जैन-हस्तिनापुर आदि गणमान्यों द्वारा कल दिनाँक ४ सितंबर को मध्याह्न २ बजे दीपप्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से किया जाएगा। यह शिविर ८ सितम्बर तक प्रतिदिन प्रातः, मध्याह्न व रात्रि ऐसे तीन सत्रों में चलाया जाएगा।