
दहेज की बल बेदी पर चढ़ी विवाहिता
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोइया निवासी उत्तम कुमार पुत्र महेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उन्होंने अपनी पुत्री अरुन कुमारी की शादी वर्ष 2012 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार ग्राम बानपुर निवासी विवेक कुमार पुत्र नरेंद्र के साथ अपनी हैसियत के अनुसार दान , दहेज देकर की थी । परन्तु सशुराली जन इतने दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे । वह प्लाट खरीदने हेतु 3 लाख रुपए की बराबर मांग कर रहे थे । पीड़ित व्दारा असमर्थता जताने पर उसकी पुत्री को मार पीट कर जिंदा जलाने का प्रयास करने लगे । परन्तु वह लोक लाज के कारण सभी यातनाऐं सहती रही । जब पीड़ा असहनीय हो गई । तो उसने दिनांक 23 अगस्त को फोन करके संपूर्ण जानकारी अपने भाई आदित्य व पिता को दी । जिस पर वह उसके सशुराल पहुंचकर घर ले आए । और पीड़िता को काफी चोटे आई थी उनका इलाज भी कराया । परंतु 31 अगस्त को पीड़िता का पति विवेक कुमार फिर सशुराल विदा कराने पहुंचा और विवाद जड़ से खत्म कर देने की बात भी कहीं । पीड़िता के पिता ने उसका भरोसा किया और पुत्री को उसके साथ सशुराल भेज दिया । उसी दिन सायं 6 बजे के लग भग पीड़ित के पुत्र आदित्य के मोबाइल पर पुत्री के मोबाइल नंबर 8081 699 285 से फोन आया । कि पति विवेक कुमार , सास सरोजनी देवी , ननद रूबी व पुल्ली ने यहां आने के बाद मुझे बहुत मारा पीटा है । तथा पति विवेक कुमार ने मुंह में जबरिया जहर डालकर पिला दिया है । इतना कहने के बाद उसका फोन कट गया । फोन पर पुत्री की आवाज सुनते ही वह आनन फानन में उसकी सशुराल बानपुर पहुंचा और आंगन में बेहोश पड़ी अपनी पुत्री को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित लेकर आया । परंतु यहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । मृतका के पिता उत्तम कुमार ने मांमले का शिकायती पत्र यहां के प्रभारी निरीक्षक को देकर सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं ।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ओझा से बात की गई तो बताया है । कि पीड़ित पक्ष् व्दारा अभी तक कोई तहरीर नही दी गई है । आज तहरीर लेकर आने के लिए कहा है । तहरीर मिलने पर आरोपियों के बिरुध्द कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।