रेउसा पुलिस फर्जी वाहवाही लूटने ब्यस्त चोर चोरी करने में मस्त
रेउसा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम रेउसा पुलिस
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
रेउसा थाना क्षेत्र मे क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही घटना होने के बाद पुलिस कार्यवाही के नाम पर हाथ खाली दिखाई दे रही जब थानेदार की बगल की कुर्सी पर गैंगस्टर चोर उचक्का टप्पे बाज जैसे अपराधी दिन रात सेवादारी में थाना पर बैठेंगे तो घटनाएं क्यों ना हो पुलिस वह वही लूटने के नाम पर फर्जी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करने में माहिर एक माह पूर्व खरौहा गांव में एक व्यक्ति के मर्डर मामले में एक फर्जी व्यक्ति को जेल भेजने की कार्रवाई कर जा चुकी है। जो की बेहद गरीब व्यक्ति था थानेदार को मोटी रकम न दे सका तो पुलिस ने उसे मर्डर के केस में जेल भेज दिया आज भी गांव का बच्चा-बच्चा यही कह रहा है रेउसा पुलिस मुजरिम बनाकर किसी न किसी केश मे जेल भेज देगी। रेउसा चौराहे पर महमूदाबाद रोड कॉर्नर पर लगे हिताची कंपनी के एटीएम में पैसा निकालने गए युवक रियाज अली पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम छंगा पुरवा सरईयां भटपुरवा का एटीएम कार्ड चोरी कर उसी समय पर 1 लाख के 2 ट्रांजक्सन और 10 हजार व 5 हजार के अन्य ट्रांजक्सन कर खाते से 2 लाख 25 हजार की चोरी कर ली।पीड़ित ने एटीएम संचालन कर्ता रामनरेश पुत्र बाबू पर संदेह व्यक्त करते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।युवक का कहना है कि जब उसने पहला विड्राल किया तो मशीन से पैसे नहीं निकले।इसके बाद वह वहां से निकले तो इसी बीच वहां खड़े लोगों में से किसी ने उसका एटीएम चोरी कर लिया। पैसे निकालने की जानकारी तुरंत ही उसके मोबाइल पर आने वाले मैसेज से हुई।जिसके बाद उसने एटीएम संचालक से सीसीटीवी फुटेज मांगे तो वह टालमटोल कर रहे हैं।घटना में पीड़ित द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस मामले में जांच कर रही है थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया मामले के बारे मे सीसीटीवी फ़ोटो निकाले जा रहे है मुझे पता नही तहरीर मिली हैं कि नही |लेकिन पीड़ित स्वयं थाने पर आया था मामले कि जांच कि जा रही हैं