
शराबी बाप ने पी एम आवास की बिक्री कर बेटे को किया बेघर
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर के विकास खण्ड कसमण्डा की ग्राम पंचायत बसईडीह
मजरा ठिठूरा निवासी रामनरेश पुत्र चन्द्रिका को इसी वर्ष प्रधान मंत्री आवास का लाभ मिला था जिसकी पहली किस्त 8 फरवरी 2023 को रामनरेश के बैक खाते मे भेजी गयी जिससे रामनरेश ने अपने आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया तो नियमानुसार आवास की दूसरी किस्त भी रामनरेश के खाते मे भेज दी गयी जब तलक तीसरी किस्त आती कि उससे पहले ही रामनरेश ने अपना प्रधान मंत्री सरकारी आवास गांव की रहने वाली हीरावती पत्नी हरिशंकर के हाथो मात्र 20000 हजार रुपए लेकर बेंच दिया इसकी सूचना जब रामनरेश के नाबालिग 12 वर्षीय बेटे दीपक की संरक्षिका सुमित्रा देवी पत्नी छोटेलाल को लगी तो उन्होंन दीपक के साथ सिधौली पहुंचकर उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा को लिखित प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की जिसपर राखी वर्मा ने तत्काल प्रभाव से बी डि यो कसमण्डा को जाच करके कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया जब इस विषय पर बी डि ओ कसमण्डा मनोज कुमार से जानकारी ली गयी तो उन्होंन बताया कि ग्रामपंचायत अधिकारी से जाच कराकर नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा चुकी है