
लहरपुर तहसील के सभी अधिकारी एक साथ हुए नदारद
मुख्यमंत्री की साख पर
लहरपुर तहसील प्रशासन ने लगाया बट्टा
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
लहरपुर(सीतापुर)- आज लहरपुर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में समस्त अधिवक्ताओं द्वारा हापुड़ में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस कर्मियों की गुंडई,तानाशाही के खिलाफ ज्ञापन देने के लिए पहुंचे लेकिन लहरपुर तहसील के सभी अधिकारी नदारद थे।
अधिवक्ता सुबह ग्यारह बजे से लगाकर शाम चार बजे तक तहसील मुख्यालय के गेट पर बैठे रहे लेकिन कोई भी अधिकारी नही आया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया।जिसका विरोध लहरपुर के अधिवक्ताओं ने सड़क पर पुलिस की तानाशाही नहीं चलेगी,अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारों के साथ विरोध जताया।तहसील मुख्यालय से लहरपुर चुंगी गेट से लहरपुर तहसील के मुख्य द्वार पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद,आदि के नारे लगाए गए।
और ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी एवम समस्त अधिकारियों से मांग की गई की घायल अधिवक्ता को पांच लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।हमला कांड में शामिल पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर उन पर एफआईआर दर्ज करके उन्हे जेल भेजा जाए और अभियोजन चलाया जाए।