सीतापुर शहर की नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष की विकासवादी छवि को धक्का पहुंचाने में लगे नगर पालिका के जिम्मेदार
रजिस्ट्रार कार्यालय व विकास भवन के अंदर भरा पानी
जिस तीव्र गति से नगर पालिका अध्यक्ष ने सफाई व्यवस्था व चौराहे के सुंदरीकरण का प्रयास कर जनता के दिल को जीतने का काम किया है वहीं विभाग में बैठे कुछ निकम्मे विकासवादी छवि को नष्ट करना चाहते हैं नगर पालिका अध्यक्ष व जनपद के उच्च पदाधिकारियो को लेना चाहिए संज्ञान रजिस्ट्रार कार्यालय व विकास भवन के अंदर भरा पानी एक तरफ नगर पालिका अध्यक्ष की हो रही तारीफे तो दूसरी तरफ नगरपालिका के कर्मचारियों की दिखी बडी लापरवाही बरसात के दिनों हो रहे सड़क पर जलभराव से विकास भवन व रजिस्ट्रार कार्यालय के अंदर का आवागमन हो रहा बाधित कई राहगीर गिर गिर कर हो रहे चोटिल जिम्मेदार क्यों नहीं दे रहे ध्यान जल भराव के कारण हो सकता है बडा हादसा विकास भवन से लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारियों व आम जनमानस को आने जाने में उठानी पड़ रही समस्याएं