सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमण्डा परिसर मे दवा खिलावो देश से फैलेरिया भगावो महा अभियान का सुभारम्भ सयुंक्त निर्देशक लखनऊ स्वास्थ्य डाक्टर शैलेश परिहार व डब्लू एच ओ के सीनीयर एस एम ओ लखनऊ डाक्टर जकारिया ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया इस मौकेपर मौजूद सी एच सी अधीक्षक कसमण्डा डॉ अरविंद बाजपेई ने बताया कि इस अभियान के तहेत ए एन एम, आशा , आंगनबाड़ी कार्यकत्री सी एच सी कसमण्डा क्षेत्र के अन्तर्गत आनेवाले सभी गावो मे लोगो के घरो पर जाकर फैलेरिया की दवा अपने सामने मुफ्त खिलाएगी अतिथियो के पहुचने पर ए सी एम ओ सीतापुर डाक्टर कमलेश चन्द्रा,व सी एच सी अधीक्षक कसमण्डा डॉ अरविंद बाजपेई ने बुके देकर स्वागत किया उसके उपरान्त दोनो अतिथियो ने इन्द्र धनुष अभियान के तहेत,सी एच सी कसमण्डा छेत्र मे 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चो के टीकाकरण अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सी एच सी कसमण्डा की कयी स्वास्थ्य टीमे अपने अपने छेत्र मे अलग-अलग गावो मे टीकाकरण करते हुए पायी गयी