बैंक आफ इंडिया में कर्मचारियों का टोटा उपभोक्ता हो रहे परेशान ।
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित में स्थित बैंक आफ इंडिया के कर्मचारी उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान करने का कार्य कर रहे है । उपभोक्ता गंगा दीन ने बताया है । कि वह पेंशन भोगी बैंक आफ इंडिया के उपभोक्ता है । 8 अगस्त को वह तीन आरडी जमा करने बैंक गए थे । जहां कर्मचारी शुक्ला द्वारा चार जमा बाउचर अलग अलग भराए गए । पूछने पर बताया कि अब नियम बदल गए है । प्रत्येक आरडी फार्म पासबुक के साथ एक बाउचर फार्म भरना पड़ेगा । जब कि उनको अपने बचत खाते से ही आरडी का पैसा ट्रांसफर करना था । फिर भी 85 वर्षीय पेंशन भोगी ब्यक्ति को चार घंटे तक बैंक में परेसान करते रहे । उपभोक्ता रितेश कुमार ने बताया कि कर्मचारी सुनते नहीं है । जिससे बैंक में काफी भीड़ लगी रहती है । इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक अमित ने बताया है । कि अब नियम बदल गए है । स्टाफ की भी कमी है । इस लिए समय लगता हैं । सीतापुर के एलडीएम अनिल कुमार से बात की गई तो बताया है । कि ऐसा कुछ नहीं है किसी को बैंक में परेसान करना गलत है । किसी भी उपभोक्ता के खाते से अगर मनी ट्रांसफर है । तो उसे एक ही जमा बाउचर भरना होगा । अगर बैक शाखा में ऐसा गलत ब्यवहार हो रहा है । तो मांमले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगा ।