मुंबई और पुणे में क्रमश: 54 और 47 नए मामले मिले हैं.
Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित 318 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा एक रोगी ने दम तोड़ा. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में Covid-19 के मामले बढ़कर 78,70,627 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 1,43,750 पहुंच गई है.
मुंबई और पुणे में नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत
मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में क्रमश: 54 और 47 नए मामले मिले हैं और दोनों ही शहरों में किसी भी संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा है. आठ प्रशासनिक क्षेत्रों (हर क्षेत्र में कई जिले होते हैं) में से पुणे क्षेत्र में 139, मुंबई क्षेत्र में 84, नासिक क्षेत्र में 39, अकोला क्षेत्र में 20, औरंगाबाद क्षेत्र में 12, लातूर क्षेत्र में 14, नागपुर क्षेत्र में छह और कोल्हापुर क्षेत्र में चार मामले मिले हैं. अकोला क्षेत्र में कोविड से एक शख्स की जान गई है. महाराष्ट्र में संक्रमण दर 1.82 फीसदी पर आ गबीते 24 घंटों में संक्रमण से मुक्त हुए 355 मरीज
विभाग के मुताबिक, कल शाम से 355 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 77,19,949 हो गई है. महाराष्ट्र में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2925 रह गई है. फिलहाल 18,633 लोग घर में पृथक-वास में हैं और 566 लोग संस्थागत पृथक-वास में हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में प्रतिदिन कमी आ रही है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले प्रतिदिन कम हो रहे हैं.ई है.