प्रशिक्षण के बाद करे अपनी ग्राम पंचायत को जागरूक,,,,,,अपर्णा 

प्रशिक्षण के बाद करे अपनी ग्राम पंचायत को जागरूक,,,,,,अपर्णा

 

 

नैमिष टुडे

 अभिषेक शुक्ला

  विकास खंड खैराबाद मुख्यालय पर जल जीवन मिशन “हर घर नल योजना “के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण की सृखला मे कार्य दायी संस्था “शिक्षा भारती “लखनऊ द्वारा वार्ड पंचो का दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का हुआ समापन ब्लाक सभागार में जलजी्वन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान राज्य मास्टर ट्रेनर अपर्णा मिश्रा, द्रारा भारत सरकार की बेहद महत्वपूर्ण योजना ग्राम के हर नागरिक को अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी से निभानी होंगी जल को स्वछता से उपयोग करना चाहिए

 जल जीवन के बारे मे पानी की गुणवत्ता के बारे मे सबकी महती भूमिका है ग्राम पंचायत सदस्यो/पंचायत सहायको /व सचिव की भूमिका पर काफ़ी विष्ट्रित चर्चा की गयी और उनकी ग्राम

पंचायत मे पानी की टंकी निर्माण व कनेक्शन मे उनकी भूमिका

बारे मे बताया गया पानी की जांच के बारे मे ग्राम सभा मे बनी जल समिति मे उनकी भूमिका और कार्यों के बारे मे बिस्तार से जानकारी दी गयी

 प्रशिक्षण में भारी संख्या में प्रधान /क्षेत्र पंचायत/वार्ड सदस्यों/सचिव /पंचायत सहायक आदि ने भारी प्रतिभाग लिया उन्हें किट, सर्टिफिकेट का वितरण हुआ इस अवसर पर संस्था के मास्टर ट्रेनर पंकज त्रिपाठी, कमलेश शुक्ला

जिला कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार वर्मा , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार राजवंशी अजय कुमार राजवंशी सचिव अभिषेक साहू /रूचि वर्मा /जीतेन्द्र कुमार शुक्ला /मुमताज़ अहमद

पंचायत सहायक सौरभ यादव/ नीलम वर्मा /रेखा /शिवानी राज /प्रीति दीक्षित /तान्या वर्मा

ग्राम प्रधान उनसिया शिवा राजेशवरी, रामकिशोर, उत्तम कुमार, राम नरेश, राजेश कुमार संत राम, राजेश्वरी देवी,अवधेश, राजा, जसवंत पंकेश कुमार आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें