स्वतंत्र पत्रकार रवि शुक्ला की हुई मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत,,,
परिजनों पर गिरा दुखों का पहाड़,,,,
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्र पत्रकार रवि शुक्ला पुत्र सुमेर शुक्ला उम्र लगभग 23 वर्ष बहुत ही मिलनसार व्यक्त के धनी थे अपने मां-बाप के दो ही लोग थे एक बहन और खुद रवि शुक्ला बहन की शादी पड़ोस के ही गांव पतारा कला से हुई थी यह अपने बाप का इकलौता लड़का था कल सीतापुर से वापस आते समय टीवीएस एजेंसी सीतापुर के निकट रोड क्रॉस करते समय उसका भी रोड एक्सीडेंट हो गया वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल सीतापुर भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसको लखनऊ के लिए रिफर कर दिया लखनऊ जाते समय उसकी मृत्यु हो गई मौत की सूचना पाकर घर परिवार क्षेत्रवासी व पत्रकारों में मातम सा छा गया ऐसा मिलनसार व्यक्ति मिलना बहुत ही मुश्किल है अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया मौजूद सभी लोगों ने नम्र आंखों से भावभीनी विदाई दी