मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के इंडलवलग्रंट निवासी यूनुस पुत्र इसहाक में प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि बीते दिवस वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित को दवा लेने आया था । अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस यूपी 34 एन 9612 अस्पताल परिसर में खड़ी कर दी । और दवा लेने चला गया । जब वह वापस आया तो वहां से उसकी मोटरसाइकिल गायब मिली । पीड़ित ने इधर-उधर काफी तलाश की परंतु कहीं नहीं मिल सकी । जिससे पीड़ित ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर अज्ञात आटो लिप्टर के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।