ग्राम प्रधान की पहल पर प्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना हो रहा साकार ।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत ग्राम पंचायत में प्रति दिन हो रही साफ सफाई ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत कुतुबनगर में प्रधान मंत्री व्दारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन का सपना ग्राम प्रधान गीता गुप्ता की पहल पर साकार हो रहा है । ग्राम पंचायत कुतुबनगर में दो बैटरी चालित ई रिक्सा वाहनों से डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य शुरू किया गया है । सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग लेकर गाँव में बने अपशिष्ट प्रबन्धन केंद्र पर पहुँचाया जा रहा है । ग्राम पंचायत में घरों से कूडा उठाने हेतु संचालित ई रिक्सा सुबह 6 बजे से 10 बजे तक पूरे गांव में डोर टू डोर सभी घरो से सूखा व गीला कूडा अलग अलग लेकर वाहनों में भरते है । जिससे गाँव के लोगो द्वारा इधर उधर कूडा डालने पर रोक लगी है । यहां के ग्रामीण सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना कर रहे है । ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान गीता गुप्ता ने बताया है । कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुतुबनगर का चयन ओडीएफ माडल प्लस में हो चुका है । जिससे हम ग्रामीणों के सहयोग से गाँव को साफ सुथरा बनाने का पूरा प्रयास कर रही हूं । लोगो द्वारा इधर उधर कूड़ा डाल कर गंदगी फैलाई जाती थी । जिससे संक्रामक बीमारियां बढ रही थी । कूड़ा गाड़ी चलने से घरो से कूड़े का कलेक्शन हो रहा हैं ।घरो से कलेक्ट किया गया कूड़ा गाँव में ही मेरे द्वारा बनवाये गये ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद रिसोर्स रिकवरी सेंटर में कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है । जिसको बाद में अलग अलग कराकर सेंटर में बने अलग अलग कालमो में स्टोर किया जाएगा । फिर इसे कबाड़ी को बेच कर ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा । ग्राम पंचायत सचिव विशाल चंद्र ने बताया है । कि पहले महीने इस योजना को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है । ग्रामीणों को पहले महीने कूड़ा उठाने का कोई शुल्क नही देना है । अगले महीने से 50 रुपये प्रति घर से रसीद काटी जाएगी । जो रुपये एकत्रित होंगे उन रुपयों से इस योजना में लगे कर्मचारियों को बेतन दिया जाएगा । एडीओ पंचायत ओमेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस योजना को सफल बनाने में ग्रामीणों के सहयोग की जरूरत हैं । ग्रामीणों के सहयोग से ही हम गाँव को साफ सुथरा बना सकते है । यहां के ग्रामीण आदित्य गुप्ता , राजकुमार सिंह , नरेश सिंह , महेश गुप्ता , गुफरान मिर्जा , मुरली श्रीवास्तव , संजू गुप्ता आदि सैकड़ो ग्रामीणों ने इस कार्य की पुरुजोर सराहना की है ।