श्रावण माह में गुंजायमान हो रहे मंदिर व शिवालय शिव भक्तों की टोली बाबा धाम के लिए रवाना

श्रावण माह में गुंजायमान हो रहे मंदिर व शिवालय शिव भक्तों की टोली बाबा धाम के लिए रवाना

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

मास्टर बाग कमलापुर के शिव भक्तों ने श्रावण मास के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए बाबा बैजनाथ धाम झारखंड रवाना हुए मान्यता है कि श्रावण माह में भगवान शिव की पूजा आराधना से उनके भक्तों पर भगवान शिव की असीम कृपा होती है इस माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु व उनके भक्त सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करते हैं पथरीले रास्तों पर पैदल नंगे पैर चलते कावड़िए बिना दर्द महसूस किए भगवान शिव के जयकारों का उद्घोष करते हुए सैकड़ों किलोमीटर की दूरी रात दिन में चल करके पूरी करते हैं सेवा परमो धर्मा के आधार पर भगवान शिव के जलाभिषेक को लेकर सड़कों पर चलते कांवरियों का जगह-जगह लोगों के द्वारा स्वागत व वंदन किया जाएगा इस दौरान रास्ते में स्थानीय लोगों के द्वारा जगह जगह भक्तों पर पुष्प वर्षा होगी इसके साथ ही जगह जगह पर जलपान व विश्राम करने के लिए भंडारों व टेंट आज की भी व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में की गई है जिसको लेकर के शासन-प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से शिव भक्तों के लिए भोजन बचाए की व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है शिव भक्तों का कहना है कि वह सुल्तानगंज से कांवर भरकर बाबा बैजनाथ धाम में लगभग 125 किलोमीटर पदयात्रा करते हुए नंगे पैर चलकर वहां पर बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक व पूजन अर्चन करेंगे वहीं पर मास्टर बाग निवासी पिंटू रावत ने सबसे पहले अपने माता-पिता का पूजन अर्चन किया और माता-पिता की परिक्रमा की और माता पिता का आशीर्वाद लिया बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले भक्तों में से अमन कमलेश जायसवाल राजेंद्र प्रताप धर्मेंद्र दीपक सुमित सरबजीत दशरथ आदि शिव भक्तों ने बम बम भोले का जयघोष करते हुए बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: