प्रापर्टी के बिवाद में भाई ने छोटे भाई की पत्नी के मारी गोली ।

प्रापर्टी के बिवाद में भाई ने छोटे भाई की पत्नी के मारी गोली ।

 

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहादतनगर में आज 5 बजे के लग भग बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी के गोली मार कर हत्या कर दी है । मांमला प्रापर्टी का बताया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक ग्राम सहादतनगर निवासी जावेद पुत्र नजीर ने बीते 3 वर्ष पहले अपने पिता नजीर बेग व चाचा जहीर बेग एवं चाची नूरजहां की संपत्ति को लेने के लिए उनकी निर्मम हत्या कर दी थी । और उनकी सम्पत्ति घर , मकान अपने नाम करा ली थी । जिसमे वह सजायाप्ता बताया जा रहा है । छोटे भाई सीबू व उनकी पत्नी हीना को जब यह जानकारी हुई । तो उसने इस बात का बिरोध किया । जिस पर जाबेद आग बबूला हो गया । और दोनो को मार कर प्रापर्टी उनकी भी प्रापर्टी आपने नाम करा लेने की धमकी दी । लेकिन उसका भाई सीबू धान लगाने खेतों को चला गया । पत्नी हीना घर पर थी । जिससे उसने मौका पाकर सायं 5 बजे के लग भग सीबू की पत्नी हीना के गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी है । अगर सीबू भी मौके पर होता तो उसकी भी हत्या कर सकता था । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव , प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र ओझा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया । तथा शव का पंचनामा भराकर जिला मुख्यालय भेज दिया है । आरोपी की तलास पुलिस व्दारा की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें