तरसावां के पांडेश्वर शिव लिंग की व्दारा में पांडवों ने की थी स्थापना । 

तरसावां के पांडेश्वर शिव लिंग की व्दारा में पांडवों ने की थी स्थापना ।

 

मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के विश्व विख्यात चौरासी कोसीय परिक्रमा परिक्षेत्र के ग्राम तरसावां के पूरब अरण्य क्षेत्र में स्थित पांडेश्वर महादेव मंदिर में काफी गूढ़ रहस्य छिपे है । ग्रामीण क्षेत्र में यह सिध्दि और चमत्कारिक मंदिर माना जाता है । दूर दूर से श्रधालु भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते है । मान्यता है । वह कभी खाली हांथ नही जाते है । तरसावां गांव के बुजुर्ग बताते है । कि व्दापर युग में पांडव अपने बनवास काल के दौरान कुछ समय तक यहां निवास किया था । उन्होने ने ही इस दिब्य शिव लिंग की स्थापना की थी । जिसका उल्लेख महाभारत पुराण में मिलता है । उसी समय से इस मंदिर का नाम पांडेश्वर महादेव मंदिर पड़ा । लग भग दो सौ वर्ष पूर्व बाबा रतनदास ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था । इस शिव मंदिर में तमांम गूढ़ रहस्य छिपे हुए है । श्रावण मांह में सोमवार के दिन हजारों शिव भक्त इस मंदिर पर अपनी मनोकामना लेकर बिभिन्न प्रकार के अनुष्ठान कराते है । भगवान शिव उनकी मनोकामना पूरी करते हैं । मंदिर के पुजारी प्रभात कुमार त्रिवेदी ने बताया मंदिर तक जाने हेतु कोई रास्ता नही है । जिससे शिव भक्तों को पकडंडी से गुजर कर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । कई बार ग्राम प्रधान व जन प्रतिनिधियों से मंदिर तक मार्ग निर्माण हेतु कहा गया । परन्तु अभी तक मार्ग निर्माण नही कराया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें