जिलाधिकारी – पुलिस अधीक्षक ने त्रिलोचन महादेव मन्दिर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी – पुलिस अधीक्षक ने त्रिलोचन महादेव मन्दिर का किया निरीक्षण

 

जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे

 जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा एवं पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने त्रिलोचन महादेव धाम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। सावन में अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना रहती है जिसके लिए सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही कहा कि मन्दिर परिसर में तैनात कर्मचारी/अधिकारी सामंजस्य बनाकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे, ताकि जलाभिषेक एवं दर्शन-पूजन के लिए आये श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न होने पाए। सी.सी.टी.वी सक्रिय रखने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया जाए। इसके अलावा दर्शनार्थियों के आवागमन में कोई दिक्कत न होने पाये, इसके लिये आवश्यक जगहों पर बैरियर लगाने की व्यवस्था के साथ पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि मंदिर के पीछे के इंटरलॉकिंग को जल्द से जल्द ठीक करायें। मंदिर परिसर में साफ-सफाई न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल सफाई कराने हेतु सम्बंधित को निर्देशित दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय एवं प्रकाश के साथ अन्य व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक डा. शर्मा ने क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा को निर्देश दिया कि पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर कैंपस के अंदर एवं बाहर व्यापक निगरानी रखें और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें