तहसील परिसर की गंदगी दे रही संक्रामक बीमारियों को दावत ।

तहसील परिसर की गंदगी दे रही संक्रामक बीमारियों को दावत ।

मिश्रित सीतापुर / प्रदेश शासन व्दारा सरकारी कार्यालयों सहित परिसर आदि की विशेष साफ सफाई कराने के कड़े निर्देश जारी किए गए है । परन्तु तहसील मिश्रित में शासन के निर्देश सिर्फ हवा हवाई ही साबित हो रहे है । तहसील व नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मी मनमानी पर उतारू है । तहसील परिसर की महीनों से साफ सफाई न होने के कारण सभी नालियां चोक चल रही है । गंदा जल सड़को पर बह रहा है । तहसील परिसर में अपर तहसीलदार न्यायालय के पीछे और शुलभ शौंचालय के पीछे महीनों से साफ सफाई न होने के कारण बड़ी बड़ी झांड़िया उग आई है । जिनमें बिषैले जीव जन्तु उत्पन्न हो गए है । परिसर में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है । जो संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है । सफाई कर्मी तहसील समांधान दिवस के दिन कार्यालय की साफ सफाई कर देते है । सड़को और नालियों की साफ सफाई नही करते है । जिससे तहसील परिसर गंदा ही पड़ा रहता है । तहसील परिसर में वादकारियों के लिए निर्मित कराए गए नव निर्मित मूत्रालयों में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है । जिससे वादकारी खुले स्थानों पर लघु शंका करके गंदगी कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें