बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, जनरेटर उगल रहे प्रदूषण

बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, जनरेटर उगल रहे प्रदूषण

    नैमिष टुडे

अभिषेक शुक्ला

 

 सिधौली जनपद में गर्मी बढ़ते ही बिजली का संकट खड़ा हो गया है। कोयला की कमी के चलते विभाग बिजली उत्पादन प्रभावित होने का दावा कर रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति इन दिनों प्रभावित हो गई है। सबसे बदतर स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों की हो गई है। बमुश्किल 3 से 5 घंटे बिजली की आपूर्ति हो पा रही है। तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती तहसील मुख्यालयों की भी स्थिति ठीक नहीं है। यहां भी बमुश्किल 15 घंटे बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। यहां 21 से 22 घंटे बिजली आपूर्ति करने का फरमान है। लोगों को आवश्यक कार्य निपटाने के लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ रहा है। जनरेटर चलने से लोगों की जहां ज्यादा जेबें ढीली हो रही हैं, वहीं जनरेटर से निकलने वाला धुंआ भी नुकसानदायक साबित हो रहा है। रात भर गुल रही बिजली, परेशान रहे लोग भी शुरू हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में रात में बिजली कटौती के चलते लोग रात जग कर बीता रहे हैं। प्रदेश सरकार का बिजली व्यवस्था ठीक करने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। हाल यह है कि इन दिनों बिजली कटौती से उपभोक्ता बेहाल हैं। सिधौली के विधुत वितरण कार्यालय से होने वाली विद्युत आपूर्ति पूरी रात ठप रही। जिससे लोग परेशान रहे। वही सूत्रों की माने तो जेई सिधौली मोहम्मद फुरकान आम जनमानस का फोन भी नही उठाते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें