आज दिनांक पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। निरीक्षण के दौरान परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस कर्मियों से विभिन्न प्रकार के शस्त्रों की हैंडलिंग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात महोदय द्वारा परिवहन शाखा, नवनिर्मित बहुमंजिला इमारत, निर्माणाधीन इमारतों, आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण किया गया एवम् स्वच्छता के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।