आधा दर्जन तक ग्रामीणों ने सरकारी तालाब पर किया अवैध कब्जा ।
मिश्रिख सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम गदिपुरवा मजरा राजेपारा निवासिनी सरवरी पत्नी मुंशी ने आज उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि गांव के ही निवासी इन्ताज पुत्र बाबू , सत्तार पुत्र प्यारे ,अल्ताफ पुत्र रहूफ , मुमताज पुत्र बाबू व मुख्तार ने गांव के सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा कर लिया है । पीड़िता का आरोप है । कि बीते 10 वर्षों से उक्त भूमि पर वह अपना ट्रैक्टर ट्राली खड़ा करती थी । आरोपी उसको ट्रैक्टर ट्राली नहीं खड़ा करने दे रहे हैं । पीड़िता के बिरोध करने पर गंदी गंदी गालियां देकर आमांदा फौजदारी हो जाते हैं । इस लिए पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है । मांमले में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी ने थाना मछरेहटा एसएचओ को शिकायती पत्र स्थानांतरित करके जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं ।