विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात विद्युत जेई समित कुमार की अशिष्ट भाषा क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय ।

विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात विद्युत जेई समित कुमार की अशिष्ट भाषा क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय ।

उपभोक्ता से अशिष्ट भाषा में बात करने की आइडिओ शोसल मीडिया पर हुई वायरल कठोर कार्यवाही की मांग ।

मिश्रित सीतापुर / विद्युत विभाग की मनमानी सारी हदें पार कर चुकी है । प्रचंड गरमी में शासकीय निर्देशानुसार बिजली उपलब्ध नही हो रही है । विद्युत उपकेन्द्र के लग भग 60 हजार से अधिक उपभोक्ता इस अघोषित विद्युत कटौती का दंश झेलने पर मजबूर हो रहे है । सभी उपभोक्ताओं को अघोषित विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा है । सरकारी विभागों सहित बैंक आदि के सभी कार्य प्रभावित होकर रह गए है । जिसमें विश्व बैंक , रामकोट फीडर का काफी बुरा हाल चल रहा है । पूरा दिन और पूरी रात बिजली गायब बनी रहती है । किसानों की फसले सूख रही है । अधिकांश आटा चक्की तक बंद चल रही हैं । नलकूप व टूयबेल पूरी तरह से बंद पड़े है । खेतों में धान फसल की रोपाई नही हो पा रही है । रात में बिजली न आने से ग्रामीण सड़को पर बेना लेकर घूमने पर मजबूर हो रहे है । सबसे बड़ी बात यह है । कि जब विद्युत समस्या से परेसान होकर उपभोक्ता विद्युत जेई समित कुमार को फोन करते है । तो वह अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुए उपभोक्ताओं के साथ बदसलूकी पर उतारू हो जाते है । कई दिनों से रामकोट फीडर में विद्युत का अभाव बना हुआ है । बिजली विभाग तेज हवा चलने का बहाना बनाकर अघोषित विद्युत कटौती पूरा दिन कर रहा है । हवा बंद रहने पर रात में भी कई दिनों से भी बिजली न के बराबर ही प्रदान हो रही है । ग्राम जसरथपुर निवासी प्रशांत कुमार ने रामकोट फीडर में बिजली उपलब्ध कराने हेतु विद्युत जेई को फोन किया । तो उनके बोल बिगड़ गए । और अशिष्ट भाषा में बात की । जिसकी आइडिओ शोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रही है । इस लिए यहां के सभी उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए विद्युत जेई के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें