असलहा दिखाकर दबंग युवक ने नाबालिग बालिका के साथ किया दुष्कर्म,चार दिन बाद भी नहीं दर्ज हो सकी रिपोर्ट।

असलहा दिखाकर दबंग युवक ने नाबालिग बालिका के साथ किया दुष्कर्म,चार दिन बाद भी नहीं दर्ज हो सकी रिपोर्ट।

अभिषेक शुक्ला

सीतापुर/मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ गांव के ही एक दबंग युवक ने उस समय असलहे की नोक पर गन्ने के खेत में घसीट कर जबरिया दुष्कर्म की घटना को अन्जाम दिया जब बालिका बकरियां हांकने के लिये खेतों की तरफ गई थी। तभी गांव का ही निवासी एक युवक उसे दबोच कर गन्ने के खेत में घसीट ले गया और असलहा दिखाकर जबरिया उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया दुराचारी के चंगुल से छूटने के बाद रोते बिलखते हुये घर जाकर नाबालिग बालिका ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी।इसी दिन बालिका की दादी का ऑपरेशन हुआ था पिता सहित परिवार के अन्य लोग अस्पताल गये हुये थे, बालिका की मां आरोपी युवक के घर उलाहना देकर वापस अपने घर चली आई जिस पर नाराज़ आरोपी सहित अन्य चार लोगों ने घटना वाले दिन ही लगभग 3 बजे असलहों से लैस होकर बालिका के घर पर धावा बोल दिया और आरोपी ने यह धमकी देते हुए कहा कि मैं पहले मिश्रिख थाने में साहब की गाड़ी चलाता था और मेरा भाई एसपी साहब के पीआरओ की गाड़ी चलाता है तुम लोग चाहे जहां शिकायत करो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। उपरोक्त सभी घटनाक्रम का हवाला देते हुए बालिका की मां जनपद के पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देने के लिए बीते 8 जून को जिला मुख्यालय गई लेकिन वह एसपी साहब के पास तक पहुंच ही नहीं सकी उनके कार्यालय में मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने उसका प्रार्थना पत्र लेकर वहां से चलता कर दिया।मामले में बालिका ने बताया कि आरोपी बीते काफी समय से स्कूल जाते और वहां से लौटते समय उसे परेशान करता था लेकिन उसने शर्म के मारे यह बात घर वालों को पहले नहीं बताई थी लेकिन परिवार के लोग जब बीते 6जून को दादी का ऑपरेशन करवाने गये थे वह दोपहर लगभग12 बजे बकरिया हांकने खेत की ओर गई थी कभी घात लगाये युवक ने गन्ने के खेत में खींच कर उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ओझा ने बताया कि मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है।दूसरी तरफ पीड़ित बालिका की मां व्दारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें