युवक ने नावालिक वालिका के साथ किया दुराचार । 

युवक ने नावालिक वालिका के साथ किया दुराचार ।

 

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नई बस्ती निवासिनी सलमा पत्नी सत्तार ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि दिनांक 6 जून को समय करीब दोपहर 12 बजे के लग भग उसकी 13 वर्षीय नावालिग पुत्री खेतों की तरफ अपनी बकरियां लेने गई थी । तभी गांव का ही निवासी एक युवक उसके पीछे पीछे पहुंच गया । और पीड़िता की नाबालिग पुत्री को गन्ने के खेत में खींच कर उसके साथ जबरिया दुराचार किया । और उसको नाजायज तमंचा दिखाते हुए घर पर किसी भी प्रकार की घटना न बताने की धमकी दी । पीड़िता जब आरोपी के चुंगुल से छूटी तो घर आकर घटित घटना की जानकारी दी । जिससे पीड़िता के पिता आरोपी के घर इस बात का उलाहना लेकर गए । परंतु आरोपी वसीम व उसके भाई मुसीन , मुनीर , पुत्र गण बाबू अली व एक व्यक्ति अज्ञात को साथ से लेकर दिन के 3 बजे के लग भग पीड़िता के घर पर आ धमके । और अश्लील गालियां देते हुए घर के अंदर घुस कर जानमाल की धमकी देते हुए कहीं सिकायत न करने का दबाव बनाने लगे । पीड़िता के शोर मचाने पर जान माल की धमकी देकर चले गए । पीड़ित महिला ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी थी । जो जांच और कार्यवाही हेतु हेल्के में तैनात दरोगा जीबी चौधरी को दी गई थी । परन्तु उन्होने आरोपिओं के बिरुध्द कोई कार्यवाही नही की । जिससे पीड़ित महिला ने घटना का सिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को देकर पुत्री का मेडिकल कराते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें