फर्जी वेबसाइट/ एप के जरिये धोखाधड़ी करने वाले साइबर क्राइम गैंग के 05 अन्तर्राज्जीय अपराधी गिरफ्तार

फर्जी वेबसाइट/ एप के जरिये धोखाधड़ी करने वाले साइबर क्राइम गैंग के 05 अन्तर्राज्जीय अपराधी गिरफ्तार

कुल 29,500/-रुपये नगदी, 05 अदद ATM कार्ड, 15 एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन, 01 अदद लैपटाप, 39 प्री एक्टीवेटेड सिम व 01 कार बरामद
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा

महमूदाबाद (सीतापुर)जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में घटित हो रहे साइबर अपराधों पर नियंत्रण हेतु टीम का गठन कर साइबर क्राइम में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 29.05.23 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम श्री एन.पी. सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अपराध/सहायक नोडल साइबर क्राइम श्री शोभित कुमार, क्षेत्राधिकारी महोली अमन सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम निरीक्षक राजीव सिंह, प्रभारी साइबर सेल , मुख्य आरक्षी उमेश मिश्रा , मुख्य आरक्षी आनंद कुमार , मुख्य आरक्षी अनुराग पांडेय , आरक्षी रवि वर्मा ,आरक्षी भूपेंद्र राणा , आरक्षी अंकुर चौधरी आदि
टीम व थाना महोली प्रभारी निरीक्षक अनुप शुक्ला ,निरीक्षक अपराध सुरेश कुमार यादव ,उoनिo एजाज अहमद ,उ0नि0 हर्षित सिंह ,का0 रोहित सैनी , का0 योगेनद्र शर्मा ,अनुप चौधरी आदि पुलिस टीम द्वारा थाना महोली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 314/23 तथा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 302/23 धारा 420 भादवि व 66D आईटी एक्ट में नामित फर्जी वेबसाइट/एप के जरिये अज्ञात लोगो द्वारा धोखाधड़ी की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुये 05 अन्तर्राज्जीय साइबर फ्रॉड्स 1.मोहम्मद सकलैन रजा पुत्र आरीफ खान निवासी पिंक बिल्डिग प्रेमपुरी दनकौर थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर 2.विनीत कुमार सिंह पुत्र करनपाल सिंह निवासी E-124 एसोटेक नेक्स्ट क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्रासिंग जनपद गाजियाबाद 3.गौरव त्यागी पुत्र आदेश त्यागी निवासी ग्राम सारा गोविन्दरपुरी थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद 4.रितिक कुमार पुत्र महेश कुमार 5.योगेन्द्र कुमार पुत्र गजराज निवासीगण ग्राम रेव थाना मोठ जनपद झांसी को अढौरी मोड़ बाइपास हाईवे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त संदर्भित अभियोगो से सम्बन्धित कुल 29,500/-रुपये नगद, 05 अदद ATM कार्ड, 15 एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन, 01 अदद लैपटाप, 39 प्री एक्टीवेटेड सिम (विभिन्न कम्पनीयों के) व 01 अदद कार DL 8CAY 7065 I20 बरामद हुआ है। बरामद कार को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का एक गिरोह है जो बड़ी-बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे BIG BAZAR, V-MART आदि के नाम से फिशिंग वेबसाईट तैयार कर ऐपी के फाईल बनातें है। एवं फर्जी फेसबुक खाते बनाकर फेसबुक ऐड के माध्यम से कैम्पैन चलाते हैं। जिसमें वेबसाईट का लिंक होता है, जिस पर ग्राहक सस्ती दरों पर सामान खरीदने के लिए अपना आर्डर कन्फर्म करते है। इस दौरान ग्राहक का नाम पता, मोबाईल नंबर, पेमेंट डिटेल जैसे क्रेडिट / डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डिटेल मेल एवं सी पेनल के माध्यम से हासिल कर लेते हैं। ग्राहकों से पेमेंट गेटवे के माध्यम से पैसा फर्जी बैंक खातो में ट्रांसफर कर निकाल लेते है। उक्त अभियुक्तों का नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपराधिक इतिहास जांच की जा रही है। अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही कर इनके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति के संबंध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: