पिछले साल दूध, पनीर के लिए गये सबसे अधिक नमूने’ -43 लाख 41 हजार रूपये का अर्थ दंड लगाया गया

पिछले साल दूध, पनीर के लिए गये सबसे अधिक नमूने’
-43 लाख 41 हजार रूपये का अर्थ दंड लगाया गया

मथुरा,(आरएनएस ) 28 मई (मानव)ः खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों तक किसी भी तरह मिलावटी खाद्य पदार्थ न पहुंचें। इसके लिए विभाग नियमितरूप से अभियान चला रहा है। विभाग द्वारा मिलावट रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पिछली वित्त्ीय वर्ष में 596 विभिन्न  खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गये। जिसमें दूध के 178, पनीर के 44 नमूने शामिल हैं। इसके अलावा मावा, सरसों का तेल, घी, मसाले, दाल मिठाई आदि के भी नमूने लिए गये हैं। पुरानी 825 जांच के परिणाम प्राप्त हुए जिनमें से 259 खाद्य पदार्थ अधोमानक तथा 103 मानव उपभोग के लिए असुरक्षित पाये गये। 55 नमूने मिथ्या छाप पाये गये। 273 खाद्य कारोबारियों के विस्द्ध एडीएम प्रशासन कोर्ट में तथा 109 खाद्य कारोबार कर्ताओं के विरूद्ध ऐसीजीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया। बीते वित्त्ीय वर्ष में न्यायालय द्वारा 211 खाद्य कारोबारियांे पर लगभग 43 लाख 41 हजार रूपये का अर्थ दंड लगाया गया। राहुल खंडेलवाल अडींग का मावा, संजय कुमार मगोर्रा का सौस, संदीप शर्मा मगोर्रा का स्नेक्स साॅस में कलर की मिलावट, तनेजा मिल्क एण्ड फूड प्रोडेक्ट हिसार हरियाणा का देशी घी असुरक्षित पाया गया। पारस घी असुरक्षित पाया गया। इन सभी के विरूद्ध ऐसीजीएम कोर्ट में वाद दायर किया जा रहा है।

वर्जन
मई महीने में 14 खद्य कारोबारियों के विस्द्ध खाद्य पदार्थों में पाई गई मिलावट के कारण एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया जा रहा है। सभी खाद्य कारोबारियों से अपील है कि खाद्य पदार्थों में किसी तरह की मिलावट करने से बचें और सुरक्षित कारोबार करें। मिलावट पाये जाने पर कडी कार्यवाही की जाएगी।
-डा.गोरी शंकर, असिस्टेंट कमिश्नर एफडीए
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

’दिल्ली कंूच से पहले किसान नेताओं को किया नजरबंद’
-दिल्ली में चल रहे पहलवानों के आंदोलन को लेकर बरती जा रही सतर्कता

मथुरा,(आरएनएस ) 28 मई (मानव)ः दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली कूच करने से पहले ही किसान संगठन के पदाधिकारियों को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले लिया। भाकियू टिकैत गुट के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, रमेश सैनी, लोकेश कुमार राही, नगर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी को होली गेट पुलिस चैकी पर बिठा लिया गया। निवर्तमान जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार रघुवंशी को उनके गांव सिहोरा स्थित उनके आवास पर पुलिस ने घर पर ही रोक लिया। इसी तरह दूसरे किसान नेताओं को भी दिल्ली कूच करने का मौका नहीं दिया। पवन चतुर्वेदी ने कहाकि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता शांतिपूर्वक दिल्ली जा रहे थे लेकिन कोतवाली पुलिस ने हमें नजर बंद कर दिया। हम निंदा करते हैं भारतीय किसान यूनियन टिकैैत परिवार पहलवानों के साथ हैं और रहेगा। जब तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष को जेल नहीं भेजा जाता तब तक आंदोलन चलता रहेगा। तीन घंटे के बाद मथुरा कोतवाली पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन टिकैैत के कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया।

फोटो-28 यूपीएच मथुरा 02
फोटो परिचय- होलीगेट पुलिस चैकी पर बैठे किसान नेता। (मानव)
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

’यमुना से बालू खनन करते दो ट्रेक्टर ट्राॅली जब्त किये’
-दोनों ट्रेक्टर के चालकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

मथुरा,(आरएनएस ) 28 मई (मानव)ः थाना बल्देव पुलिस ने यमुना नदी से चोरी छिपे बालू का अवैध रुप से खनन करने वाले दो अभियुक्तों को दो ट्रैक्टरों को अवैध बालू से लदी दो ट्रॉली सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी के मुताबिक यमुना नदी के चुरमुरा घाट के समीप पुलिस टीम पहुंची तो वहां एक ट्रैक्टर जिसमें लगी ट्राली अवैध बालू भरी थी। इसका चालक पुलिसवालों को देखकर अपना ट्रैक्टर भगाने लगा जिसे लहरौली गांव के पास घेर कर पकड लिया। चालक ने अपना नाम राजकुमार उर्फ राजू पुत्र जयपाल निवासी पौरी रैपुरा जाट थाना फरह बताया। जिससे बालू खनन करने आदि के सम्बन्ध में कागजात मांगे गये तो नहीं दिखा सका। वहीं दशरथ पुत्र स्व. रमेश चन्द्र निवासी पौरी रैपुरा जाट थाना फरह को एक महिन्द्रा ट्रैक्टर और उसमें लगी ट्राॅली में लदे बालू के साथ पकडा। यह बालू यमुना नदी के कंजौली घाट से अवैध खनन की गई थी।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

’जनता दर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने ’सुनीं लोगों की समस्याएं’
– निकाय चुनाव में जीते जनप्रतिनिधियों को दी बधाई

मथुरा(आरएनएस ), 28 मई (मानव)ः जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह ने सुबह अपने आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना एवं उनका निराकरण भी किया। शनिवार की सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चैधरी के आवास पर दर्जनों की संख्या में विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामीण अपनी अपनी समस्याएं एवं शिकायतें लेकर पहुंचे, जहां श्री चैधरी ने लोगों की समस्याओं को सुना एवं उनको संतुष्ट किया। वहीं कई ग्राम प्रधानों की परेशानियों को सुनकर स्वं टेलीफोन करके के संबंधित जिला प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज यहां दर्जनों ग्रामीण एवं ग्राम प्रधान पहुंचे हैं, उनकी ग्राम पंचायत क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए उनके द्वारा उच्चाधिकारियों को फोन करके निस्तारण के निर्देश दिए है। वहीं नवनिर्वाचित महापौर व पार्षद तथा नगर पंचायत चेयरमैन एवं सभासद से जिला पंचायत अध्यक्ष ने शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास के अनुरूप मथुरा महानगर को और समृद्धिशाली एवं गौरवमयी बनाने में आप सब हर संभव प्रयास करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चैधरी ने नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों तथा नगर पंचायत अध्यक्षों से मुलाकात की तथा उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दी है।

फोटो-28 यूपीएच मथुरा 04
फोटो परिचय- जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह। (मानव)
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

’ब्रज भावना अतिथि भवन में हुआ मां भगवती का जागरण’
मथुरा,(आरएनएस ) 28 मई (मानव)ः रतनछत्री क्षेत्र स्थित ब्रज भावना अतिथि भवन में ब्रज भावना ट्रस्ट के द्वारा इन दिनों मां भगवती शतचंडी यज्ञ महोत्सव अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें मां भगवती की वैदिक विप्रों के द्वारा अत्यंत विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। साथ ही उनके नित्य नए श्रृंगार भी हो रहे हैं। इसके अलावा कमल व गुलाब के पुष्पों से उनकी अर्चना की जा रही है। जिसमें आचार्य विष्णुमोहन नागार्च, पंडित रासबिहारी मिश्रा, आचार्य ललित वल्लभ नागार्च, पंडित रसिक वल्लभ नागार्च, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, तरुण मिश्रा  व डॉ. राधाकांत शर्मा आदि प्रमुख रूप से भाग ले रहे हैं। रविवार की रात्रि नौ बजे से 29 मई प्रातः पांच बजे तक मां भगवती का जागरण मथुरा के प्रख्यात भजन गायक वंशी भगत की जागरण मंडली के द्वारा किया गया। जिसमें कई प्रख्यात संत, धर्माचार्य व राजनेता आदि ने लाग लिया।

फोटो-28 यूपीएच मथुरा 05
फोटो परिचय- रतनछत्री क्षेत्र स्थित ब्रज भावना अतिथि भवन में सजा माता रानी का दरबार। (मानव)
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

’लम्बे समय से फरार तीन वारंटी दबोचे’
-थाना जैंत पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार

मथुरा,(आरएनएस ) 28 मई (मानव)ः थाना जैत पुलिस ने धारा 147, 323, 326 व 507 आईपीसी में वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष जैंत अजय वर्मा ने बताया कि अभियुक्त मोहित पुत्र प्रमोद निवासी आजमपुर सराय आजमावाद थाना हाइवे को छटीकरा वृन्दावन रोड पर छटीकरा चैराहे से पास से गिरफ्तार किया गया ।  थाना मगोर्रा पुलिस ने काफी लम्बे समय से फरार चल रहे वारण्टी को गिरफ्तार किया है। पिन्टू पुत्र सुलेमान खां निवासी बडी सरवन थाना सैलाना जिला रतलाम मध्य प्रदेश थानाध्यक्ष मगोर्रा पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि पिन्टू काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था। वारण्टी के घर पर कई बार दबिश दी गई। वारण्टी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी द्वारा एक टीम गठित की गई थी। पुलिस ने वारंटी को उसके मध्यप्रदेश के जिला रतलाम स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं थाना कोसीकला पुलिस ने आठ साल से फरार चल रहे वारंटी को दबोचा है। गज्जू पुत्र शिवचरन बावरिया निवासी राजेन्द्र नगर भरतपुर थाना कोतवाली जिला भरतपुर राजस्थान के न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हुए थे।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

’झपट्टा मार मोबाइल चोर दबोचा, 10 मोबाइल बरामद’
-आॅटो में बैठी सवारियों से छीन लेता था मोबाइल

मथुरा,(आरएनएस ) 28 मई (मानव)ः थाना हाईवे पुलिस द्वारा झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले दो शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे उमेशचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि एटीवी फैक्ट्री के पास रेलवे लाइन के पीछे से अभियुक्त रवि पुत्र महेन्द्र सिंह सिसौदिया हाल निवासी एफसीआई गोदाम के सामने शिवनगर कालौनी गोवर्धन रोड थाना हाईवे जिला मथुरा (राजू का किराये का मकान) मूल निवासी ग्राम नौगांव थाना छाता को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल बरामद किये गये हैं। पुलिस के मुताबिक ऑटो सवार लोग जो अपना मोबाइल हाथ में पकड़कर ऑटो में बाहर की ओर बैठते हैं उनसे मोटस साइकिल से पीछे आकर झपट्टा मारकर छीन लेना तथा यात्री वाहनों में सवारी बनकर बैठने के बाद शातिर तरीक से लोगो की जेब व पर्स में से मोबाइल फोन चोरी कर लेते था। इसके पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स भी पुलिस ने बरामद की है।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

’मैंन्ट्रूनल डेः महिलाएं स्वच्छता, स्वास्थ्य के प्रति रहें जागरूक’
– गांव कामर में निकाली रैली, महिलाओं ने बडी संख्या में लिया भाग
– मैंन्ट्रूनल डे पर पीजेआरएम एवं पेप्सीको फाउडेशन ने आयोजित किया कार्यक्रम

मथुरा,(आरएनएस ) 28 मई (मानव)ः कोसीकलां में महिलाओं एवं किशोरियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए। ताकि विशेष दिनों के दौरान लापरवाही का असर उनके स्वास्थ्य पर न आ सके। इसको लेकर शर्म छोडकर गर्व की अनुभूति लानी होगी। कार्यक्रम व्यक्तिगत साफ सफाई को महिलाओं की निजता, गरिमा, सुरक्षा एवं आत्म सम्मान से जुडे महत्वपूर्ण कारक के रूप में उभारने का अवसर प्रदान करता है। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता दिवस के अवसर पर पेप्सिको एवं पीजेआरएम फोर्स ट्रस्ट द्वारा गांव कामर में आयोजित कार्यक्रम की मुख्यवक्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसाना की चिकित्सक राबिया फसी ने कहे। प्रोजेक्ट काउंलर जसविंदर कौर ने कहा कि स्वच्छता दिवस का मुख्य उददेश्य महिलाओं में मासिक धर्म से जुडी भ्रांतियों को दूर कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। प्रोजेक्टर कॉर्डीनेटर श्याम यादव ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए उनके खान पान में सुधार व योगासन को अपनाने के बारे में प्रेरित किया। किशोरियों में एनीमिया को दूर करने के लिए हरी सब्जियों एवं आयरन की गोलियों के प्रयोग करने हेतु जागरूक किया। इस दौरान डा राबिया फसी और डा लक्ष्मी चन्द्र द्वारा सनैटरी नैपकिन, आयरन फोलिक आदि वितरण किया किए। कार्यक्रम में धर्मवीर यादव, संतोष कुमार, सोनम कुमारी मौजूद रहे।

फोटो-28 यूपीएच मथुरा 08
फोटो परिचय- कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं। (मानव)
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

’देर रात बीयर नहीं देना सेल्समैन को पड़ा भारी’
– गांव के ही लोगों ने की मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

मथुरा,(आरएनएस ) 28 मई (मानव)ः शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अगरियाला में रात्रि में नेम सिंह का दुकान में ही एक बियर का सरकारी ठेका है। जिस पर नेम सिंह ही सेल्स मैन करता है। ठेके के पास में ही घर होने पर गांव का पवन पुत्र दल्लो नाम का युवक लगभग 10ः30 बजे ठेके पर आया और आकर बीयर मांगने लगा लेकिन नेम सिंह ने ठेका बंद होने का हवाला देते हुए मना कर दिया तो वह युवक अपने घर वापस चला गया। कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ आया और मारपीट कर दी। जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडि़त नेम सिंह ने बताया कि लगभग 10ः30 बज रहे थे पवन ठेके पर बीयर लेने आया तो उसे ठेका बंद है होने की बात कही।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

’डोमपुरा में चली जेसीबी, तालाब से हटाया अतिक्रमण’
– ग्राम प्रधान, राजस्व व पुलिस बल की टीम रही मौजूद

मथुरा,(आरएनएस ) 28 मई (मानव)ः सौंख में रविवार को ग्राम पंचायत नैनूपट्टी के ग्राम डोमपुरा में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। तालाब की नाप कराई गई तथा सीमा रेखा का चिन्हांकन किया गया। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई। मौके पर राजस्व विभाग की टीम व पुलिस बल मौजूद रहे। ग्रामीणों के अनुसार गांव डोमपुरा में बना यह तालाब काफी पुराना है लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते ग्रामीणों ने धीरे धीरे इस पर अतिक्रमण कर लिया तथा इसकी जमीन को निजी हित में उपयोग करने लगे। इस पर रविवार को ग्राम प्रधान डा देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में अतिक्रमण के विरोध में तालाब को कब्जाधारियों से मुक्त कराने के लिए राजस्व, पुलिस एवं पंचायती राज टीम के साथ कब्जा मुक्त कराने हेतु सफल और मजबूत अभियान चलाया गया। विभिन्न टीमों की मौजूदगी में महाबली जेसीबी के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण तत्काल हटाया गया और स्थायी अतिक्रमण को चिह्नित कर अतिक्रमणकरियों को चेतावनी दी गई। इस बारे में ग्राम प्रधान डॉ देवेंद्र सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति सरकारी जगह पर कब्जा करेगा उनको बख्शा नहीं जाएगा। नैनपट्टी ग्राम पंचायत में समय समय पर यह अभियान चलाया जाएगा। फिलहाल पुलिस प्रशासन व राजस्व टीम की उपस्थिति में कब्जाधारियों से सामंजस्य बनाकर चिन्हांकन करा करा दिया गया है। अगले दो-तीन दिनों में तालब को पूरी तरह से कब्जामुक्त कर दिया जाएगा । इससे गांव में खुशी की लहर है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ओमवीर सिंह व टेकराम लेखपाल, विजय राज पंचायत सचिव, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

फोटो-28 यूपीएच मथुरा 10
फोटो परिचय- अवैध कब्जा हटाती जेसीबी। (मानव)
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

’सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा गोवर्धन चेयरमैन का किया स्वागत सम्मान’
मथुरा, (आरएनएस )28 मई (मानव)ः गोवर्धन रविवार को गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोलियो दिवस का शुभारंभ गोवर्धन नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रभा देवी पत्नी मनीष लम्बरदार ने नवजात शिशुओं को पोलियो ड्रॉप की दो बूंद पिलाकर शुभारंभ किया।वही प्रभारी निरीक्षक डॉ नेहा चैधरी व स्टाफ द्वारा द्वारा चेयरमैन प्रभा देवी एवं उनके चेयरमैन प्रतिनिधि पति मनीष लंबरदार को माला दुपट्टा एवं राधा कृष्ण की छवि बैठकर उनका सम्मान किया।वही नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रभा देवी ने हॉस्पिटल का जायजा लेते हुए डॉ नेहा चैधरी एवं वहां मौजूद डॉक्टरों की टीम एवं चिकित्सक टीम से हॉस्पिटल की जानकारी ली।वही उन्होंने बताया कि पहले गोवर्धन सामुदायिक केंद्र पर स्थानीय लोग अपना इलाज कराने में डरते थे।मगर अधिकारियों की मदद एवं स्थानीय लोगों की सहायता से आज बड़े से बड़े रोगियों का इलाज अनुभवी चिकित्सकों द्वारा गोवर्धन सामुदायिक केंद्र में होता है इसके लिए यहां की जनता एवं अपने अधिकारियों का उन्होंने आभार व्यक्त किया।वही गोवर्धन चेयरमैन प्रभा देवी द्वारा हॉस्पिटल के लिए सरकार द्वारा संभव प्रयास किए जाएंगे उन्होंने कहा कि यह हॉस्पिटल माय चित्र में एकमात्र सरकार द्वारा संचालित हॉस्पिटल है।यहां करीब 100 गांव से अधिक जुड़े होने के कारण सभी ग्रामीण इसी हॉस्पिटल पर निर्भर हैं वे अपना इलाज कराने के लिए इसी हॉस्पिटल में आते हैं इसके लिए मैं संभवत है प्रयासरत रहूंगी।

फोटो-28 यूपीएच मथुरा 11
फोटो परिचय- नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रभा देवी पत्नी मनीष लम्बरदार ने नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाकर किया पोलियो सप्ताह का शुभारंभ। (मानव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: