भारी अव्यस्थाओं में सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह

भारी अव्यस्थाओं में सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह

सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा

महमूदाबाद सीतापुर। नगर निकाय चुनाव में विजय हुए, नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों को सिधौली रोड़ अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने रामा पैलेस विवाह घर में पद एवं गोपनीयता की शपथ उपजिलाधिकारी महमूदाबाद मिथलेश त्रिपाठी के द्वारा दिलाई गई सर्व प्रथम अध्यक्ष और बाद में नव निर्वाचित सभासद गणों को शपथ कराई गई नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने कहा एक बार फिर मौका मिलने पर हुए शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा आप सभी के अपार स्नेह प्यार और मेहनत, लगन से आज मुझे नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के अध्यक्ष की कुर्सी पर आसींन होनें का सौभाग्य प्राप्त हुआ है नगर के चहुमुखी विकास में आप सब की सहभागिता एवं मार्गदर्शन में बिना किसी भेदभाव के सम्पूर्ण विकास कराया जाना हमारी प्राथमिकता होंगी।किसी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जायेगा !सर्वसमाज के

साथ एक सामान व्यवहार किया जायेगा किसी के दबाव में या फिर गलत काम करने वालो पर कार्यवाही कराई जाएगी तो वहीं पब्लिक और मिडिया कर्मियों ने भीड़ में घुसकर किसी तरह कवरेज किया और बैठने के स्थान पर कई बार कहने पर भी भीषण गर्मी होने से पंखे की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई, उन्होंने यह भी कहा की नगर के अंदर निवासरत सभी अवाम से हमारी अपील है कि किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो सीधे हमें अवगत कराये या फिर नगर पालिका जाकर अपनी शिकायत लिखकर शिकायत पत्र पेटी में डाल दे उसको देखकर शिकायत का निराकरण कराया जाएगा! शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष एवं अतिथियों का नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी शैलेन्द्र दूबे ने माल्यार्पण कर स्वागत किया! इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मिथलेश त्रिपाठी कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह, सदरपुर थाना प्रभारी अजय रावत, एस आई सुरेश पाल, एस आई हरीशचंद्र यादव, एस आई मनोज दुबे, सुरेन्द्र सिंह,लक्ष्मीनारायण सिंह,समस्त स्टाफ सहित महिला, आरक्षी एवं सपा के पूर्व विधायक व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा पैतेपुर पूर्व चैयरमेन मौलाना अफजल, छात्र सभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी दिग्विजय सिंह “देव” व अन्य समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मेराज अहमद मों0 वसी राजा मोबाईल,एजाज़, आजाद राईन, नगर पालिका इओ शैलेंद्र दूबे बाबू,राम गोपाल, वसी अहमद, आलिम, समेत नगर पालिका के समस्त कर्मचारी गण आदि सहित जन समूह में मौजूद रहे

वही समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने जनहित के मुद्दों को उठानें वाले पत्रकार पर भी अपने भाषण मे कटाक्ष किया आपको बतातें चलें कि पिछले दिनों नाले की सफाई मे सफाई कर्मियों ने पत्थर हटाकर साफ सफाई की थी उसके कई दिनों तक पत्थर वापस नहीं रखे गए जिसको लेकर पत्रकारों ने खबर लगाई थी जिससे नाराज़ होकर पूर्व विधायक ने पत्रकारों को ही लपेटे मे ले लिया और एक तरह से उन्हें धमकानें का काम किया इस मौके पर सभासद आसिफ सईद, अब्दुल कवि की पत्नी सुफिया अंसारी, शमशाद अहमद, बदर मियां, इस्लाम राइन, रियाज़ एडवोकेट, सैफ सिद्दीकी, राशिद मंसूरी,चक्रसुदर्शन पांडेय, उमेश वर्मा,अकील गुलरामऊ, राशिद कामरीन, समेत समस्त सभासद ने शपथ ली,

 

 मीडिया को नहीं बुलाया गया

ज्ञात हो कि लगभग सभी पदों के शपथ ग्रहण समारोहों के आयोजनों पर बाकायदा मीडिया कवरेज के लिए आमंत्रित किया जाता है और उनके कार्यक्रम स्थल पर बैठनें की समुचित व्यवस्था की जाती है परन्तु उक्त कार्यक्रम में इस महत्वपूर्ण व्यवस्था एवं परम्परा से दूरी बनाई गई, जिससे स्थानीय पत्रकार बन्धुओं में रोष है।

 

 सपा नेता को नहीं मिला भाव

महमूदाबाद सीतापुर से पूर्व में नगर पालिका परिषद चुनाव में उम्मीदवार रहे सपा नेता नदीम अहमद द्वारा इस चुनाव में प्रत्याशी न बननें और पार्टी उम्मीदवार की हर संभव मदद करनें का फैसला लिया था परन्तु आज के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित चेयरमैन द्वारा कोई महत्व नहीं दिया गया जिससे नदीम अहमद और उनके समर्थकों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: