धरातल पर कछुआ कागज पर हिरन की तरह छलांग लगा रहा कसमण्डा ब्लाक मे विकास कार्य 

धरातल पर कछुआ कागज पर हिरन की तरह छलांग लगा रहा कसमण्डा ब्लाक मे विकास कार्य

अभिषेक शुक्ला

 सिधौली सीतापुर

 वर्तमान प्रभारी बी डी ओ कसमण्डा हरिशचन्द प्रजापति लम्बे समय से जनपद सीतापुर मे जिला विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत होने के बावजूद भी उनके प्रभार वाले ब्लाक कसमण्डा मे सत्र 2022 / 23 के लिए छेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतो के 58 तालाबो का अम्रत सरोवर के लिए चैन किया गया था और सभी तालाबो की आई डी भी निकाली गयी थी लेकिन आज दिनांक 21 माई 2023 तक ग्राम पंचायत जयरामपुर, हमीरपुर, फूलपुर, खैरनदेश नगर, छरासी, मे बने अम्रत सरोवर तालाबो मे कच्चा खुदाई का कार्य पूर्ण हुए लगभग एक वर्ष गुजर रहा है और किसी भी अम्रत सरोवर तालाब पर पक्का कार्य प्रारंभ नही हो सका है कसमण्डा ब्लाक मे विकास की गति धरातल पर इतनी धीमी है कि ग्रामपंचायत बरेठी ,कल्यानपुर,भिठौली,महोतेपुर, गढीकरौदी,मगरौरा,मेहदौली,

बलोइया,के अम्रत सरोवर तालाबो मे अभी तक कच्चा खुदाई का कार्य भी पूरी तरह पूर्ण नही कराया जा सका है और धीरे धीरे बरसात का समय नज़दीक आता जा रहा है डी डी ओ की कार्य शैली से ऐसा प्रतीत होता है कि देश प्रदेश की मोदी योगी सरकार की महत्वाकांछी योजना अम्रत सरोवर की वाट लगाना बिल्कुल तय माना जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: