थाना मछलीशहर पुलिस ने पंचायत भवन परसूपुर व पंचायत भवन मथुरा से हुई चोरी का किया सफल अनावरण, चोरी का माल तथा अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ तीन शातिर नकबजन / चोर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

थाना मछलीशहर पुलिस ने पंचायत भवन परसूपुर व पंचायत भवन मथुरा से हुई चोरी का किया सफल अनावरण, चोरी का माल तथा अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ तीन शातिर नकबजन / चोर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दूबे

 

 

जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे मय उ0नि0 श्री सैय्यद हसन जाफर रिजवी, उ0नि0 श्री रमेशचन्द्र चौबे मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा रात्रि गश्त के दौरान दिनांक 21.05.2023 की सुबह समय 03.40 बजे परसूपूर मोड़ के पास से अभियुक्तगण 1. सुमित कुमार पुत्र विजय बहादुर विश्वकर्मा 2. शिव प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ गोलू पुत्र भोलानाथ विश्वकर्मा निवासीगण रामनगर थाना मछलीशहर जौनपुर तथा 3. शुभम सरोज उर्फ मोनू पुत्र विजय बहादुर निवासी परसूपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी व चोरी की एक मानिटर एचपी सीसीटीवी मानिटर, एक सीपीयू इंटेल, एक प्रिन्टर, एक बैटरी तथा एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर की बरामदगी की गयी । आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तों को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 05.03.2023 की रात्रि तीन अज्ञात चोरो द्वारा पंचायत भवन मथुरा से उसमें लगे कम्प्यूटर, सीसीटीवी व मेज कुर्सी को चुरा ले गये थे । जिसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधान श्रीमती नसीमा बेगम की प्रार्थना पत्र पर दिनांक 07.03.2023 को मु0अ0सं0 50/23 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । पुनः दिनांक 18.05.2023 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा पंचायत भवन परसूपुर में दरवाजा तोड़कर एच0पी0 स्लिम डेस्कटाप ,एच0पी0 पैनल मानीटर .एच0पी0 इंकटैंक मल्टीफंशन कलर इंक जेट प्रिन्टर ,सी0पी0 प्लस कैमरा सेट विद 17 इंच मानीटर चुरा कर ले गये । जिसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधान परसूपुर श्रीमती सोमारी देवी के पुत्र सुनील कुमार की तहरीरी सूचना पर दिनांक 20.05.2023 को 105/23 धारा 457/380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त दोनो मुकदमों की विवेचना उ0नि0 श्री सैय्यद हसन जाफर रिजवी द्वारा प्रचलित है । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा सघन रात्रिगस्त व पतारसी की जा रही थी कि आज दिनांक 21.05.2023 को तड़के रात्रि गस्त के दौरान अभियुक्त 1. सुमित कुमार पुत्र विजय बहादुर विश्वकर्मा 2. शिव प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ गोलू पुत्र भोलानाथ विश्वकर्मा निवासीगण रामनगर थाना मछलीशहर जौनपुर तथा 3. शुभम सरोज उर्फ मोनू पुत्र विजय बहादुर निवासी परसूपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी व चोरी की (1) एक मानिटर एचपी सीसीटीवी मानिटर (2) एक सीपीयू इंटेल (3) एक प्रिन्टर {सम्बन्धित मु0अ0सं0 105/23} (4) एक अदद बैटरी { सम्बन्धित मु0अ0सं0 50/23} तथा (5) एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर की बरामदगी अभियुक्त सुमित कुमार के कब्जे से की गयी । अवैध तमन्चा के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 107/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1. सुमित कुमार पुत्र विजय बहादुर विश्वकर्मा निवासी रामनगर थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।

2. शिव प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ गोलू पुत्र भोलानाथ निवासी रामनगर थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष ।

3. शुभम सरोज उर्फ मोनू पुत्र विजय बहादुर निवासी परसूपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण-

 (1) एक मानिटर एचपी सीसीटीवी मानिटर {सम्बन्धित मु0अ0सं0 105/23 थाना म0शहर}

(2) एक सीपीयू इंटेल {सम्बन्धित मु0अ0सं0 105/23 थाना म0शहर }

(3) एक प्रिन्टर {सम्बन्धित मु0अ0सं0 105/23 थाना म0शहर }

(4) एक बैटरी { सम्बन्धित मु0अ0सं0 50/23 थाना म0शहर }

(5) एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर की बरामदगी अभियुक्त सुमित कुमार के कब्जे से की गयी { सम्बन्धित मु0अ0सं0 107/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना म0शहर } ।

आपराधिक इतिहास –

1. मु0अ0सं0 50/23 धारा 380, 411 IPC थाना म0शहर जौनपुर ।

2. मु0अ0सं0 105/23 धारा 457, 380, 411 IPC थाना म0शहर जौनपुर ।

3. मु0अ0सं0 107/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना मछलीशहर जौनपुर ।

गिरफ्तारी टीम-

1. प्र0नि0 मछलीशहर किशोर कुमार चौबे मय हमराही कर्मचारीगण ।

2. उ0नि0 श्री सैय्यद हसन जाफर रिजवी, थाना मछलीशहर जौनपुर ।

3. उ0नि0 श्री रमेशचन्द्र चौबे, थाना मछलीशहर जौनपुर ।

4. का0 गोविन्द खरवार, थाना मछलीशहर जौनपुर ।

5. कां0 नीतिश कुमार, थाना मछलीशहर जौनपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें