खण्ड शिक्षा अधिकारी ने परखी शैक्षणिक व्यवस्था

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने परखी शैक्षणिक व्यवस्था

अभिषेक शुक्ला

सिधौली सीतापुर

विकासखंड कसमंडा के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालय नवागांव प्रथम व प्राथमिक विद्यालय नवागांव द्वितीय में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक अपने-अपने कक्षा में बच्चों को पढ़ाते मिले बीईओ के द्वारा सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों का शैक्षणिक स्तर परखने के लिए बच्चों से हिंदी, अंग्रेजी में बच्चों द्वारा पढ़वाकर देखा और गणित के सवाल भी पूछे एवं ग्रीन बोर्ड पर बारी बारी से बच्चों को बुलाकर गणित के सवाल लगवाया गया बच्चों का कार्य नियमित चेक होता है या नहीं कई बच्चों की कापियां भी देखी विद्यालय में साफ-सफाई ,मिड डे मील, किचन गार्डन आदि की सभी व्यवस्थाएं उत्तम पाई गई।

प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा तेज बच्चों के साथ मैपिंग करवाएं विद्यालय को दिसंबर तक हर हाल में निपुण बनाएं एवं टी एल एम एवं संदर्शिका से बच्चों को पढ़ाएं जिससे बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में कायाकल्प के अंतर्गत निर्माणाधीन दिव्यांग शौचालय के कार्य को देखा जो मानक के अनुसार बनवाया जा रहा था जिसको लेकर ग्राम प्रधान जनक कुमारी सिंह की प्रशंसा भी की। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह, शिवेंद्र मिश्रा, सहायक अध्यापक ज्योति विश्वकर्मा, रेनू देवी, बुद्धराज, शिक्षा मित्र प्रीति सिंह, जैनेंद्र कुमार, मीना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: