नई पहल फाउंडेशन की ओर से मातृ दिवस के अवसर पर महिलाओं को किया गया सम्मानित
अभिषेक शुक्ला
सिधौली सीतापुर
सीतापुर । नई पहल फाउंडेशन की ओर से विश्व मातू दिवस के अवसर पर 15 महिलाओं को सम्मानित किया या गया । शहर के सलिब्रेशन इन गेस्टहाउस मे आयोजित एक भव्य कार्यक्रम मे फाऊंडेशन की अध्यक्ष माण्डवी मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसी महिलाओं को सम्मानित करना है जिन्होने विभिन्न क्षेत्र मे बेहतर काम किया है फाउंडेशन की सचिव आरूषी तिवारी ने बताया की यह आयोजन महिला सशक्तिकरण का सन्देश देने का प्रयास किया गया है
इन्हे किया गया सम्मानित सीमा जैन, मधू यादव , सरिता जैन , सुनेना गुप्ता श्रेव्ता जैन , नीरू गुप्ता आशा रानी शुक्ला , अनीता जैन, सीमा अरोडा , प्रभा तिवारी , नीलम बाजपेयी , मीनू जैन आदि