नगर पालिका परिषद के उम्मीदवारों का हुआ फैसला 

नगर पालिका परिषद के उम्मीदवारों का हुआ फैसला

पार्टी समर्थित प्रत्यासियों को सिकस्त देकर निर्दली उम्मीदवारों ने मारी बाजी

मिश्रित सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में 4 मई को हुए मतदान में मतदाताओं ने सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद कर दिया था । जिसका आज मत पेटियां खुलने के साथ ही फैसला हो गया है । नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य चेयरमैन पद हेतु भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी सुमन भार्गव , सपा से सुनीता देवी , बीएसपी से कुंती देवी मैदान में उतरी थी । परंतु यहां की जनता ने सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को नकार कर निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी को पूर्ण बहुमत देकर ताजपोशी कर दी है । भाजपा की सुमन भार्गव 4109 मत प्राप्त किए । सपा की सुनीता देवी 2052 मत प्राप्त किए । निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी ने 4381 मत प्राप्त करके भाजपा प्रत्याशी सुमन भार्गव को 272 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की है । वहीं मिश्रित से सभासद उम्मीदवारों में वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय प्रत्याशी कीर्ती , 2 से जैनेंद्र कुमार , 3 से श्याम किशोर , 4 से अंबिका मिश्रा , 5 से अरुणा देवी , वार्ड 6 से बीजेपी की अनीता देवी , 7 से निर्दलीय जगदीश , 8 से बीजेपी के विजय कुमार , 9 से निर्दलीय विनोद कुमार , 10 से निर्दली ऋषभ वर्मा , 11 से नीतू , 12 से रौनक कुमार , 13 से अब्दुल जब्बार , 14 से अनीस , 15 से कमाल अहमद , 16 से बीजेपी की गीता देवी , 17 से बीजेपी के ऋषि कुमार , 18 से बीजेपी के आशीष , 19 से निर्दली सहान , 20 से मंजूर आलम , 21 से बीजेपी की शशीबाला , 22 से बीजेपी की मधू , 23 से निर्दलीय प्रशांत वैष्य , 24 से बीजेपी के रुद्रदेव , 25 से बीजेपी के दीपनारायण , विजई घोषित हुए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: