सीएम योगी ने मंत्रियों और सहयोगियों के साथ देखी फिल्‍म द केरल स्‍टोरी

सीएम योगी ने मंत्रियों और सहयोगियों के साथ देखी फिल्‍म द केरल स्‍टोरी

 

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के लोकभवन में फिल्म द केरल स्टोरी देखी।लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्‍म की विशेष स्‍क्रीनिंग की गई थी।इस दौरान मंत्रीगणों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी महिलाएं, स्कूली छात्र-छात्राओं और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।सीएम ने ट्वीट कर फिल्म से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।

योगी सरकार ने फिल्‍म द केरल स्‍टोरी को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया था। फिल्म द केरल स्टोरी के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की थी और टीम ने फिल्म को लेकर चर्चा की थी।निर्माता विपुल शाह ने सीएम योगी से फिल्म देखने का आग्रह किया था।केरल में बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं के धर्मांतरण और उन्हें आतंकी गतिविधियों में लिप्त किए जाने पर आधारित द केरल स्टोरी की टीम ने सीएम से चर्चा भी की और योगी सरकार के लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकने को लेकर बने कानून (विधि विरूद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020) व कार्रवाईयों की सराहना की।

फिल्म द केरल स्टोरी देखने से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि द केरल स्टोरी‌ को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है।हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं।आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा।पिछले दिनों ही द केरल स्टोरी को यूपी सरकार ने टैक्स फ्री किया था।

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पता नहीं द केरल स्टोरी को क्यों बैन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म समाज के जो वास्तविक चित्र हैं जो घटनाएं घटित हुई हैं उस पर बनी है।इस फिल्म से समाज को दिशा मिलेगी, बच्चें सतर्क होंगे, कलाकारों पर बैन लगाना उचित नहीं है।

बता दें कि फिल्‍म द केरल स्टोरी को कुछ राज्‍यों में टैक्‍स फ्री कर दिया गया है तो कुछ राज्‍यों में फिल्‍म के रिलीज पर रोक लगा दी गई है। बरहाल फिल्‍म रिलीज के बाद से लगातार कमाई कर रही है और 100 करोड़ का आंकड़ा हासिल करने से बस कुछ ही दूर है।फिल्‍म ने अब तक 80 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: