
डिवाइन लाइट के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
शहर के प्रगतिशील विद्यालय डिवाइन लाइट इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों ने शहर में परचम लहराया सी0बी0एस0ई0 के वारहबीं के नतीजों में डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कॉलेज, इटावा के हिबा इकराम 92.2ः प्रथम स्थान प्राप्त किया व मनोहर 89.6ः ने द्वितीय स्थाव व प्रशांक 86ः अनुष्का 86ः तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के परीक्षाफल अति उत्तम रहा, जिसमें 10 से अधिक विद्यार्थियों ने शानदार अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की एवं 30 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुये।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री रामनरेश यादव जी और प्रधानाचार्य श्री मनोज एम0एस0 ने सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकॉमनाऐ दी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों को शुभकामनायें दी। इस मौके पर श्री श्रवण कुमार, शैलेन्द्र चौधरी, श्री अशोक मिश्रा, श्री राघवेन्द्र यादव, श्री विपिन यादव, श्री अनिल जादौन, श्री बृजेन्द्र शर्मा, श्री जयवीर सिंह चौहान, सोनिया चौहान, रेखा यादव, पियंका, सुषमा यादव, दीपाली सिंह, रानी शाक्य, इकरा, पवन कुमार, रवि कुमार, रोहित यादव,गणेश दत्त अवस्थी, रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे
प्रधानाचार्य।