
राजस्व निरीक्षक और अधिवक्ताओं में हुई मार पीट
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर तहसील परिसर में तैनात राजस्व निरीक्षक राममोहन दीक्षित पुत्र डिप्टी लाल दीक्षित अपनी सीट पर बैठ हुएं थे तभी अधिवक्ता विनोद कुमार यादव आये और पारापरसादी की पैमाइश को लेकर झगड़ा करने लगे और धमकी दी तथा सम्बंधित धारा 24 की फाइल व रजिस्टर तथा अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख फ़ाड़ दिये और राजस्व निरीक्षक राममोहन दीक्षित को मारते हुए भूलेख कम्प्यूटर रुम में ले जाकर मारा पीट किया इस संबंध में राजस्व निरीक्षक द्वारा प्रार्थना पत्र कोतवाली महमूदाबाद में दिया और अधिवक्ताओं में विनोद कुमार यादव सफीक अहमद किदवई, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार वर्मा, शीलू मौर्य, संतोष कुमार यादव के विरुद्ध अपराध संख्या 177/2023 अंतर्गत धारा 147/332/353/506/427 अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अधिवक्ताओं ने नगर में घूमते हुए अधिवक्ता एकता जिंदाबाद और पुलिस प्रशासन तहसील प्रशासन मुर्दा बाद के नारे लगाते हुए कोतवाली परिसर में पहुंच कर अधिवक्ताओं ने प्रार्थना पत्र दिया और क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद ने कहा और आश्वसन दिया कि मुकदमा दर्ज किया जाएगा