
प्रेस विज्ञप्ति ~
एक माह पूर्व संचालित गेहूं क्रय केंद्रों पर सन्नाटा ~~पिंदर सिंह सिद्धू
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सीतापुर! संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शासन द्वारा सैंकड़ों की संख्या में संचालित गेहूं क्रय केंद्रों पर पसरा सन्नाटा गल्ला मंडी में गेहूं की अच्छी कीमत मिलने के कारण है! शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य किसानों को मंडी से मिल रहा है और पेमेंट भी तुंरत हो जाता है! प्रदेश व केन्द्र सरकार को भविष्य में गेहूं की किल्लत से बचने के लिए कम से कम दो सौ रुपए प्रति क्विंटल की मूल्य वृद्धि करनी चाहिए,यह भविष्य में गरीबों को प्रति माह मिलने वाले राशन की कमी को दूर करने में काम आएगा!वैसे भी सत्तासीन पार्टियां सिर्फ किसानों द्वारा की गई दिन रात मेहनत से उपजे हुए अनाज की वास्तविक कीमत नहीं दे पाती!दो सौ रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी समय की सबसे बड़ी जरूरत है वरना भविष्य में शासन के लिए यह एक ऐसी चुनौती होगी जिसका निराकरण संभव नहीं होगा!जनहित में अविलंब मूल्य वृद्धि कर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है!