
सीतापुर उपायुक्त उद्योग ने सीतापुर जनपद के दरी निर्माण से जुड़े उद्यमियों/बुनकरों को अगवत कराया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत एक सामान्य सुविधा केन्द्र (सी0एफ0सी0) का लोकार्पण बिसवाँ तहसील के ग्राम भगवानपुर माफी, पोस्ट-गुरेरा में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जा चुका है।
उक्त केन्द्र पर रॉ मटेरियल बैंक जिसमें दरी निर्माण में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के धागे बिक्री हेतु उपलब्ध है। डिजाईनिंग एवं सैम्पलिंग सेन्टर जहाँ से उद्यमी बने बनाये सैम्पल प्राप्त कर सकते है अथवा अपने डिजाईन अनुसार सैम्पल तैयार करवा सकते है। कामन प्रोसेसिंग सेन्टर तथा डिस्प्ले एवं एग्जीविशन सेंन्टर की सुविधा का लाभ दरी उद्यमी बायर्स को अपने उत्पदों के सैम्पल आकर्षक रूप से प्रस्तुत करते हुए अच्छा व्यवसाय कर सकते है। उक्त समस्त सुविधायें उचित मूल्य एवं निर्धारित दरों पर सभी दरी उद्यमियों के लिए उपलब्ध है। समस्त दरी उद्यमियों से अपेक्षा है कि उक्त सामान्य सुविधा केन्द्र का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठायें।
विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, सराय मल्हुई, सीतापुर एवं मे0 बिसवाँ बुनकर वेलफेयर सोसाइटी, ग्रा० भगवानपुर माफी, पो० गुरेरा बिसवाँ सीतापुर से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।