
सीतापुर श्री विजय किरन आनंद महानिदेशक स्कूल एजूकेशन ने शिक्षा शिव नाडर फाउंडेशन के टीम के साथ एक बैठक करके पीपीटी के माध्यम से उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालयों, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कमलापुर व शिक्षा प्लस आदि संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार जाना । शिक्षा शिव नाडर फाउंडेशन सीतापुर के १३९ प्राथमिक विद्यालयों को आईसीटी कंटेंट से लैस लैपटॉप, प्रोजेक्टर, इन्वर्टर आदि उपकरणों के साथ टीचर्स ट्रेनिंग , टीएलएम और वर्कबुक आदि का सहयोग करके निपुण भारत लक्ष्य के अनूरूप बच्चों को निपुण बनाने में मदद कर रहा है । उन्होंने पूरा कार्यक्रम देखने समझने के बाद शिक्षा शिव नाडर के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा उन्नयन के प्रयास की सराहना की । इस अवसर पर उनके साथ बीएसए अजीत कुमार और डीआईओएस श्री राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे और फाउंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा की । शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्या ज्ञान विद्यालय कैम्पस का भी भ्रमण किया। उन्होंने कक्षा कक्ष, बायोलॉजी,फिजिक्स , केमेस्ट्री लैब ,स्मार्ट क्लास आदि का निरीक्षण किया व सराहना की और कहा कि विद्या ज्ञान विद्यालय सीतापुर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए अच्छा काम कर रहा है।