
कल्लूमल उदयराम धर्मशाला के बुजुर्ग अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा उर्फ गांधी जी ने मिश्रित में महिला डिग्री कालेज बनवाए जाने की उठाई मांग ।
सीतापुर / कस्बा मिश्रित के निवासी रामकिशोर वर्मा उर्फ गांधी जी अध्यक्ष कल्लू मल उदय राम धर्मशाला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई उच्चाधिकारियों को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उनके सहयोग से एक बालिका डिग्री कालेज का निर्माण कस्बा मिश्रित के मछरेहटा रोड पर कराया गया था । वर्ष 2005 में निवर्तमान जिला अधिकारी आमोद कुमार से भी आग्रह करते हुए जिला पंचायत की भूमि पर बालिका इंटर कालेज बनाने के लिए उपजिलाधिकारी मिश्रित व डीआईओएस अशोक कुमार को आदेश करा दिया गया था । बीते 5 वर्ष में सफलता मिली और इस भूमि पर बालिका इंटर कालेज का निर्माण करा दिया गया । इसी इंटर कालेज के परिसर में अभी तक काफी खाली भूमि पड़ी है । जो लग भग 10 बीघे के आस पास है । उस पर भू माफिया अवैध कब्जा कर रहे है । रामकिशोर वर्मा ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि यह बीघा भूमि पर अगर बालिका डिग्री कालेज का निर्माण करा दिया जाए । तो यह भूमि भी खाली हो जाएगी । और मिश्रित क्षेत्र में पढ़ने वाली किशोरियों को दूर जाने से निजात मिल जाएगी । इस लिए उन्होंने जिला प्रशासन और प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए इस खाली पड़ी भूमि पर बालिका डिग्री कालेज का निर्माण कराए जाने की मांग की हैं ।