
नगर पंचायत बदलापुर में चुनाव शान्त पूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
बदलापुर /जौनपुर, अरुण कुमार दूबे
स्थानीय नगर पंचायत चुनाव सुबह सात बजे मतदान केन्द्र प्राथमिकविद्यालय सरोखनपुर जूनियर हाईस्कूल श्रीकृष्णा नगर, भलुआई,पुरानी बाजार, कस्तूरीपुर में सम्पन्न हुआ।वहीं जूनियर हाईस्कूल को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया था तथा इसी केंद्र पर सखी बूथ था। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा ने मतदान के दौरान बूथों का निरीक्षण किया। शान्ति व सुरक्षा के मद्देनजर उपजिलाधिकारी बदलापुर ऋषभ देशराज पुंडीर, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी व कोतवाल विनीत राय मय फोर्स लगातार बूथों का भ्रमण करते रहे। पिंक मतदान केन्द्र पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह का कार्य सराहनीय रहा पिंक मतदान केंद्र पर पेय जल,सेल्फी प्वाइंट दिव्यांगों के लिए ह्वील चेयर जैसी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रही।सखी बूथ पर मतदान की गति धीमी होने के कारण महिला मतदाता हलाकान रही। खबर लिखे जाने तक मतदान चलता रहा। 6 बजे तक 56 प्रतिशत मतदान हो चुका था। कयास लगाया जा रहा है कि मतदान 8बजे तक संपन्न हो सकता है।