84 कोसी परिक्रमा मार्ग की अव्यवस्थाओं से कराया अवगत

मिश्रिख सीतापुर / 84 कोसीय परिक्रमा मेला की अव्यवस्थाओं को लेकर आज परिक्रमा मेला समिति के अध्यक्ष एवं पहला आश्रम के महंत नारायण दास , सचिव संतोष दास खाकी , महंत अंजनी दास , पड़ाव प्रभारी मिश्रिख बजरंगी विमल मिश्र ने आज मिश्रिख के रैन बसेरे में अधिकारियों के साथ आवस्यक बैठक कर अव्यवस्थाओं से अवगत कराया । मेला समिति के पड़ाव प्रभारी विमल मिश्र ने कहा कि परिक्रमा मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाया जाए । पड़ाव स्थलों पर खड़ी फसलों को कटवा कर पड़ाव स्थल साफ कराए जाय । तहसील गेट से मेला मैदान तक मार्ग अतिक्रमण हटाया जाय । जल भराव वाले पड़ाव स्थलों पर मिट्टी डलवाई जाय । नाला नालियों पर पत्थर डलवाए जाय । लाखों परिक्रमार्थियों हेतु शौचालय अपर्याप्त है । अस्थाई शौचालयों का निर्माण कराया जाय । मेला मैदान के पास पड़ाव स्थलों पर अवैध निर्माण कराया गया है । उसे हटवाया जाय । तहसील के सामने बने सरकारी नाले को पाटकर होटल वालों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया हैं । होटल हटवाकर नाला साफ कराया जाय । राजकीय बालिका विद्यालय से मेहंदिया चौराहे तक अतिक्रमण हटाया जाय । तथा बाग में पेयजल की व्यवस्था की जाय । परिक्रमा पथ व पड़ाव स्थलों पर रोशनी की ब्यवस्थाऐं की जाय । रात्रि कालीन बिजली कटौती बंद की जाए । पंचकोसी परिक्रमा मार्ग दुरुस्त कराया जाय । मिश्रिख रैन बसेरे को दुरुस्त कराया जाय । सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई कराई जाय । परिक्रमा पथ पर सांकेतिक बोर्ड लगवाए जाय । बारिश को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल व धर्मशाला को खुलवाया जाय । महर्षि दधीचि इंटर कालेज के सामने बना नाला अपूर्ण है । उसे पूर्ण कराकर जल निकासी की व्यवस्था की जाय । ताकि विद्यालयों परिसर में जल भराव न हो । परसौली रोड पर रोशनी की व्यवस्था की जाय । पड़ाव स्थलों पर मोबाइल चार्जिग व दूरसंचार की व्यवस्था की जाय । कस्बा मिश्रित में स्थाई बस स्टैंड न होने के कारण अस्थाई बस स्टैंड बनवाया जाय । परिक्रमा में लाखों परिक्रमार्थी आते हैं । उनके लिए शौचालय अपर्याप्त हैं । अस्थाई शौचालयों का निर्माण कराया जाय । दधीच कुंड , सीताकुंड , की साफ सफाई कराई जाय । शेषनाथ मंदिर के पीछे स्थित पड़ाव स्थल पर गंदगी व्याप्त है । साफ सफाई कराई जाय । नगरपालिका एरिया में लग भग 10 इंडिया मार्का हैंडपंप जो पर्याप्त नहीं है । अन्य इंडिया मार्का नलों की व्यवस्था की जाय । मछरेहटा रोड पर प्राइवेट बस स्टैंड संचालित होता है । उसे बंद कराया जाय । मेले में पानी के टैंकर लोग खुला छोड़ देते हैं । मेला परिसर में कीचड़ हो जाता है । जहां टैंकर खड़ा किया जाए जल निकासी की व्यवस्था कराई जाय । टैंकरों में हाथ से दबाकर पानी निकालने वाली टोटी का प्रयोग किया जाय । आयोजित बैठक में मयंक शेखर शुक्ला व अभिषेक शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर नायब तहसीलदार , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका , प्रभारी निरीक्षक अपराध फूलचंद , एडीओ पंचायत ओमेंद्र पाल सिंह , ग्राम पंचायत अधिकारी अमित चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: