
कौशल विकास केन्द्र डांडा पर हुआ प्रमाण पत्र वितरण
आगरा। सोमवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र डांडा में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी ट्रेनिंग नवंबर 2021 से रेगुलर जुलाई 2022 तक चली सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। देहात क्षेत्र में स्किल का यह बेहतरीन शिक्षा सुधारक अध्याय है। जिसको भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में पिछले काफी वर्षों से पिछड़े क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए युवाओं को ग्रामीण स्तर पर डवलप किया जा रहा है। जिसमें जीवन ज्योति ग्रुप ग्रुप ऑफ इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पंकज सक्सेना उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर ललिता त्यागी मंडल कोऑर्डिनेटर नरेंद्र द्विवेदी सेंटर मैनेजर हरेंद्र सिंह भाजपा के विधानसभा संयोजक विजय पाल सिंह सिकरवार पूर्व प्रधान राजवीर सिंह सीपी कॉलेज के संस्थापक हरिओम सिंह विश्वेंद्र सिंह शिक्षक भूपेंद्र सिंह विष्णु कुमार आदि मौजूद रहे।