दी एस.अफ.सी. रिकॉर्ड्स रिकॉर्डिंग म्यूजिक स्टूडियो का हुआ शुभारंभ

दी एस.अफ.सी. रिकॉर्ड्स रिकॉर्डिंग म्यूजिक स्टूडियो का हुआ शुभारंभ

 

नजीबाबाद। क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में नवनिर्मित दी एस.अफ.सी. रिकॉर्ड्स रिकॉर्डिंग म्यूजिक स्टूडियो का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने फीता काटकर किया। युवा जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि दी एस.अफ.सी. रिकॉर्ड्स रिकॉर्डिंग म्यूजिक स्टूडियो का शुभारंभ हमारे क्षेत्र वासियों के लिए एक हर्ष का विषय है क्योंकि नगर में यह पहला म्यूजिक स्टूडियो खुला है। यह हमारे नगर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे म्यूजिक में रुचि रखने वाले युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। इस कार्य के लिए युवा जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने संस्था के संस्थापक व निर्देशक अमित चौहान को राम दरबार भेटकर शुभकामनाएं और बधाई दी और म्यूजिक स्टूडियो की तरक्की के लिए मंगल कामनाएं की। संस्था के संस्थापक एवं निर्देशक अमित चौहान ने बताया स्थानीय कलाकारों को गाने की रिकॉर्डिंग के लिए अब बाहर बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। संस्थान में रिकॉर्डिंग से संबंधित सभी आधुनिक तकनीक उपलब्ध है। स्टूडियो अत्याधुनिक हार्डवेयर और साफ्टवेयर से सुसज्जित है। हमारे यहां वोकल रिकॉर्डिंग, म्यूजिक प्रोडक्शन, मिक्सिंग एंड मास्टरिंग की जाएगी। नए कलाकारों को न्यूनतम बजट में गाना बनाने का मौका दिया जाएगा। इस अवसर पर विनोद कुमार चौहान, अर्पित चौहान, सौरभ कुमार, पुलकित विश्नोई, रजत महिंद्रा, ऋषभ कुमार, शिवा ठाकुर, प्रदीप, सागर, राजा माहेश्वरी, अर्पित महेरा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: